ठाकरे बंधुओं के विजयी सम्मेलन का स्थान व समय तय
सांसद संजय राऊत ने दी जानकारी

मुंबई/दि.1 – महाराष्ट्र की जनता के रोष एवं विपक्षी दलों के आक्रामक रवैये को देखते हुए राज्य की महायुति सरकार ने कक्षा पहली से हिंदी की अनिवार्यता के निर्णय को रद्द कर दिया है. जिसे अपनी जीत मानते हुए शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे व मनसे प्रमुख राज ठाकरे अब संयुक्त रुप से विजयी सम्मेलन लेने वाले है, तथा लंबे समय बाद ठाकरे बंधु एक ही मंच पर एक साथ दिखाई देंगे. जिसे लेकर जानकारी देते हुए शिवसेना उबाठा के प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत ने बताया कि, उन्होंने पहले इस सम्मेलन के लिए दादर के शिवाजी पार्क स्थित शिवतीर्थ का चयन किया था, परंतु सरकार उन्हें शिवतीर्थ पर सम्मेलन लेने की अनुमति नहीं देगी, जिसके चलते अब वरली के एनएससीआई डोम में यह सम्मेलन आयोजित करने का नियोजन किया गया है.
इसके साथ ही सांसद संजय राऊत ने बताया कि, 5 जुलाई को दोपहर 12 से 12.30 बजे के आसपास इस कार्यक्रम का प्रारंभ होगा और मुंबई के सबसे बडे सभागार में होनेवाले इस सम्मेलन में राज ठाकरे व उद्धव ठाकरे एक साथ मंच पर रहेंगे. साथ ही साथ इस आयोजन में मराठी हेतु संघर्ष करनेवाले सभी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.





