प्रहार को दी गई जगह रद्द
सामान बाहर फेंका गया !

* कडू ने कहा- कोर्ट जायेंगे
अमरावती/ दि. 14- बच्चू कडू को महायुति से निकाल बाहर करने के स्पष्ट संकेत देते हुए राज्य सरकार ने उनकी पार्टी प्रहार जनशक्ति पक्ष को मंत्रालय के पास नरीमन पाइंट पर दी गई जगह को वापस ले लिया. पूर्व विधायक कडू लगातार सरकार की आलोचना कर रहे हैं. खबर के अनुसार कडू की प्रहार पार्टी को दी गई ऑफीस की जगह अब जगह जनता दल यूनाइटेड को दे दी गई है. इस बारे में बच्चू कडू से अमरावती मंडल ने बात की तो उन्होंने सरकार के निर्णय के विरूध्द न्यायालय जाने की तैयारी दर्शाइ. कडू ने बीजेपी को भलाबुरा भी कहा.
उल्लेखनीय है कि एकनाथ शिंदे के शिवसेना से विद्रोह करते समय सबसे पहले बच्चू कडू ने निर्दलीय विधायक के रूप में उनका समर्थन किया था और वे गुवाहाटी भी गये थे. कडू को तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिव्यांग विभाग का अध्यक्ष बनाकर मंत्री पद की श्रेणी दी थी. कडू ने गत जनवरी में उस पद से त्यागपत्र का ऐलान कर किसान हित में आंदोलन कर महायुति सरकार के विरूध्द संघर्ष छेड रखा है. कडू के प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यालय की जगह का आवंटन रद्द करने का जीआर सोमवार को जारी हुआ. जिससे प्रहार का अब मुंबई में कार्यालय नहीं है. कडू ने अमरावती मंडल से बातचीत में दावा किया कि उनके कार्यालय का सामान फेंक दिया गया था. यह सरासर मनमानी और अन्याय है.





