मुंबई से आया विमान बिना लैंड हुए ही मुंबई वापिस लौटा

मुंबई से आए यात्री दुबारा पहुंच गए मुंबई

* अमरावती से मुंबई जानेवाले यात्रियों को भी लौटना पडा घर
* जोरदार बारिश व बादलों की वजह से छाए अंधेरे का असर
अमरावती/दि.16 – कल 15 सितंबर को शाम 5 बजे के आसपास अचानक ही आसमान पर काले घने बादल छा जाने के चलते हर ओर काफी हद तक अंधेरा छा गया था. साथ ही जोरदार बारिश होनी भी शुरु हो गई थी. जिसके चलते मौसम और वातावरण काफी हद तक खराब हो गए थे. इसी दौरान मुंबई से अमरावती के लिए रवाना हुआ अलायंस एअर कंपनी का एटीआर-72 विमान अमरावती के हवाई क्षेत्र में पहुंचा, परंतु खराब मौसम व अपर्याप्त रोशनी के चलते यह विमान अमरावती एअरपोर्ट पर लैंड ही नहीं कर पाया. ऐसे में पायलट ने हवा में ही एक-दो चक्कर काटने के बाद विमान को वापिस मुंबई ले जाने का निर्णय लिया. जिसके चलते मुंबई से अमरावती आने हेतु विमान में सवार हुए सभी यात्री अमरावती के आसमान तक पहुंचकर भी अमरावती नहीं उतर पाए. बल्कि वे उसी विमान के जरिए एक बार फिर मुंबई वापिस पहुंच गए. वहीं दूसरी ओर अमरावती से मुंबई जाने हेतु एअरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को काफी देर तक विमान के आने का इंतजार करना पडा और जब उन्हें यह पता चला कि, मुंबई से आया विमान बिना लैंडींग किए ही मुंबई वापिस चला गया है, तो अमरावती एअरपोर्ट पर जमा हुए यात्रियों को मायूस होकर अपने घर वापिस लौटना पडा. जिसके चलते दोनों ओर के यात्रियों का कामकाज संबंधी नियोजन बुरी तरह से गडबडा गया.
बता दें कि, अमरावती एअरपोर्ट से सप्ताह में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार ऐसे तीन दिन मुंबई-अमरावती-मुंबई विमान सेवा चलाई जाती है. इन तीनों दिन मुंबई से आनेवाला विमान अमरावती विमानतल पर दोपहर 4.35 बजे लैंड करता है और आधे ही घंटे बाद 5.05 बजे अमरावती विमानतल से मुंबई के लिए उडान भरता है. जिसके तहत कल सोमवार 15 सितंबर को भी मुंबई से फ्लाईट को आना व जाना था. ऐसे में अमरावती से मुंबई जाने हेतु फ्लाईट टिकट बुक रहनेवाले कई यात्री तय समय पर अमरावती एअरपोर्ट पहुंच चुके थे. वहीं दूसरी ओर सोमवार की सुबह से मौसम काफी उमसभरा था और शाम करीब 4 बजे के आसपास आसमान पर अचानक ही काले घने बादलों का जमघट लगना शुरु हो गया था. जिसके चलते हर ओर अच्छा-खासा अंधेरा छा गया था. साथ ही साथ शाम 5 बजे के आसपास शहर सहित जिले में चहुंओर अच्छी-खासी बारिश भी होनी शुरु हो गई थी. इसी दौरान मुंबई से यात्रियों को लेकर रवाना हुआ अलायंस एअर का एटीआर-72 विमान अमरावती के हवाई क्षेत्र में पहुंचा, परंतु वातावरण में पर्याप्त रोशनी नहीं रहने के चलते पायलट को आसमान से अमरावती एअरपोर्ट का रनवे ही दिखाई नहीं दिया. ऐसे में पायलट ने इस विमान की अमरावती एअरपोर्ट पर लैंडींग कराने में असमर्थता जताई. हालांकि इससे पहले पायलट ने अमरावती के आसमान में करीब दो-तीन चक्कर काटते हुए दृश्यमानता (विजीबिलिटी) के स्पष्ट यानि क्लीयर होने की प्रतीक्षा भी की. लेकिन जब ‘विजीबिलिटी क्लीयर’ होने का कोई आसार दिखाई नहीं दिए, बल्कि बारिश शुरु हो जाने की वजह से मौसम और भी अधिक बिगडने लगा, तो मुंबई से 50 यात्रियों को लेकर अमरावती आने हेतु रवाना हुए विमान के पायलट ने विमान को एक बार फिर मुंबई वापिस ले जाने का निर्णय लिया और अमरावती के आसमान पर कुछ देर तक चक्कर काटने के उपरांत यह विमान मुंबई के लिए वापिस रवाना हो गया. जिसके चलते मुंबई से रवाना हुए यात्री एक बार फिर वापिस मुंबई पहुंच गए. वहीं दूसरी ओर मुंबई जाने हेतु अमरावती विमानतल पर पहुंचे यात्रियों को विमान के आने की प्रतीक्षा करने के साथ ही वहां से देर शाम अपने घर वापिस लौटना पडा. जिसके चलते दोनों ही ओर के हवाई यात्रियों का कामकाज संबंधी नियोजन पूरी तरह से गडबडा गया.
* विमानतल पर नाईट लैंडींग की सुविधा नहीं रहने का परिणाम
बता दें कि, अमरावती विमानतल पर नाईट लैंडींग की व्यवस्था ही नहीं है. जिसके चलते दृश्यमानता के अभाव यानि अपर्याप्त रोशनी के समय अमरावती विमानतल पर किसी भी विमान की लैंडींग नहीं हो सकती. यही वजह रही कि, गत रोज जैसे ही आसमान पर काले घने बादल छाने के साथ ही सूर्यप्रकाश का प्रमाण कम हुआ और कुछ हद तक अंधेरा छाया, तो दृष्यमानता का अभाव रहने के चलते मुंबई से आए विमान के पायलट ने अमरावती एअरपोर्ट पर लैंडींग करने में अपनी असमर्थता दर्शा दी. जिसके चलते उस विमान को वापिस मुंबई ले जाना पडा. ऐसे में अब अमरावती एअरपोर्ट पर नाईट लैंडींग की व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने की मांग जोर पकड रही है. ज्ञात रहे कि, अमरावती एअरपोर्ट से यात्री विमान ेसेवा को शुरु करते समय एअरपोर्ट अथॉरिटी सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया था कि, अमरावती एअरपोर्ट पर अक्तूबर माह तक नाईट लैंडींग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. ऐसे में अब इस बात को लेकर उत्सुकता बनी हुई है कि, क्या वाकई आगामी एक माह के भीतर अमरावती एअरपोर्ट पर नाईट लैंडींग की व्यवस्था उपलब्ध होगी और भविष्य में किसी भी विमान को दृष्यमानता के अभाव के चलते यहां से बैरंग वापिस नहीं लौटना पडेगा.
* सोमवार की शाम 5 बजे के बाद मौसम एवं वातावरण काफी भयानक हो चुके थे और रनवे पर अच्छा-खासा अंधेरा व्याप्त हो गया था. जिसके चलते मुंबई से आया विमान आसमान में ही कई बार चक्कर काटने के बाद मुंबई के लिए वापिस चला गया. इसके बाद विमानतल व्यवस्थापक ने शाम करीब 5.45 बजे मुंबई की ओर जानेवाली फ्लाईट के रद्द होने की घोषणा की. ऐसे में अमरावती विमानतल पर मुंबई जाने हेतु इकठ्ठा हुए यात्रियों को विमानतल से अपने-अपने घर वापिस लौटना पडा. जिसके चलते हम सभी का यात्रा एवं अपने कामकाज संबंधी नियोजन पूरी तरह से गडबडा गया.
* नागपुर एअरपोर्ट पर भी कुछ फ्लाईटस् हुई प्रभावित
इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई कि, गत रोज दोपहर के बाद शाम के समय अमरावती सहित नागपुर में भी मौसम एवं वातावरण को लेकर हालात काफी बिकट हो चले थे. जिसके चलते जहां एक ओर अमरावती एअरपोर्ट से सप्ताह में तीन दिन चलनेवाली एकमात्र फ्लाईट का नियोजन गडबडाया. वहीं दूसरी ओर नागपुर एअरपोर्ट पर भी दृश्यमानता के कम रहने की वजह से कई उडानों के टेकऑफ व लैंडींग का नियोजन प्रभावित हुआ. साथ ही आसमान में काले घने बादल छाए रहने की वजह से अचानक ही अंधेरा हो जाने और बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ जोरदार बारिश शुरु हो जाने के चलते नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल से संचालित होनेवाली कई उडानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई.

Back to top button