पुलिस आयुक्त व निगमायुक्त ने मतगणना केंद्र का किया जायजा

सांस्कृतिक भवन व नए तहसील कार्यालय का भी किया निरीक्षण

* दोनों आयुक्त ने मतगणना के लिए निर्मित मुलभूत सुविधा की जांच की
* सुरक्षा व्यवस्था की विशेष समीक्षा की गई
अमरावती/दि.17- आगामी 15 जनवरी को होनेवाले मनपा चुनाव के बाद दूसरे दिन होनेवाली मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ववक व पारदर्शी संपन्न होने निमित्त अमरावती के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त राकेश ओला और मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने आज बुधवार 17 दिसंबर को शहर के महत्वपूर्ण मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में मतगणना स्थल स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सांस्कृतिक भवन और नए तहसील कार्यालय का समावेश था.
इस निरीक्षण के दौरान दोनों आयुक्त ने मतगणना के लिए निर्मित की गई मुलभूत सुविधा की जांच की. मतगणना केंद्र में प्रवेश और निर्गमन के लिए स्वतंत्र मार्ग, उम्मीदवारों के प्रतिनिधि, मीडिया तथा चुनाव कर्मचारियों के लिए की गई व्यवस्था का जायजा किया गया. किसी भी तरह की गडबडी न होने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की विशेष समीक्षा की गई. पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने मतगणना केंद्र परिसर में कडा बंदोबस्त रखने की सूचना दी. सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिटेक्टर, अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त, दंगा नियंत्रण दल तथा तत्काल प्रतिसाद देनेवाले दल की तैनाती करने बाबत उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए. कानून व सुव्यवस्था रखना यह प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी हैं. कोई भी अनुचित घटना बर्दाश्त न किए जाने की चेतावनी उन्होंने दी.
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने मतगणना केंद्र की मुलभूत सुविधा पर जोर दिया. बिजली आपूर्ति, पानी, स्वच्छता, अग्निसुरक्षा यंत्रणा, वैद्यकिय सहायता तथा आपातकालीन परिस्थिति में तत्काल उपाययोजना करने की तैयारी रखने की सूचना उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दी. मतगणना प्रक्रिया में शामिल होनेवाले अधिकारी व कर्मचारियों को कोई भी दुविधा न होने के लिए सभी यंत्रणा को समन्वय से काम करने के निर्देश भी उन्होंने दिए. इस जायजे के दौरान चुनाव विभाग के अधिकारी, अतिरिक्त मनपा आयुक्त, मनपा के वरिष्ठ अधिकारी तथा संबंधित विभाग के प्रमुख उपस्थित थे. सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का कडाई से पालन करने और मतगणना प्रक्रिया पूर्ण होने तक सतर्क रहने की सूचना दी गई. प्रशासन की तरफ से मतगणना के लिए सभी तैयारी अंतिम चरण में हैं. नागरिकों को ही शांतता व सहयोग रहने का आवाहन इस अवसर पर किया गया. मतगणना के दिन कोई भी दुविधा निर्माण न होने के लिए पुलिस व मनपा प्रशासन पूरी तरह सुसज्ज रहने की बाद प्रशासन ने स्पष्ट की. इस जायजे के दौरान अतिरिक्त आयुक्त शिल्पानाईक, उपायुक्त योगेश पीठे, पुलिस अधिकारी व मनपा अधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button