पुलिस ने नाबालिग लडकी को ढूंढ निकाला

रातभर चला तलाशी अभियान

परतवाडा/दि.28 – अपने रिश्तेदारों के साथ खेत में गई नाबालिग किशोरी के अचानक खेत से गायब हो जाने के बाद उसके पिता द्बारा पथ्रोट पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई गई थी. इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी थानेदार अनिल कुमार चांदोरे, एसआई प्यारेलाल जवंजाल, हेड कांस्टेबल अशोक दहीकर, कांस्टेबल किशोर इंगले व महिला कांस्टेबल सुजाता सातरोटे , चालक अक्षय पवार की टीम ने रातभर तलाशी अभियान चलाकर नाबालिग किशोर को ढूंढ निकाला और उसे सही सलामत उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता एकझिरा, चिखलदरा निवासी रामदास रामलाल शेलुकर (31) वर्तमान में नागपुर के कोंढाली सायकोट में रहता है. दीपावली के मौके पर वह अपनी 13 वर्षीय बेटी को अपने मूलगांव में गणेश शेलुकर के घर पर छोड गए थे. 24 अक्तूबर को गणेश के घर के सभी सदस्य बोराला में स्थित खेत में गए थे. खेत से दोपहिया पर सभी लोगों का एक साथ बैठना संभव नहीं था इस वजह से नाबालिग किशोरी को बोराला जिला परिषद स्कूल के पास रूकने का कह कर बाकी लोग घर पहुंच गए. जब उस किशोरी को लेने के लिए घर का एक सदस्य वापस पहुंचा तो उस स्थान पर किशोरी कहीं दिखाई नहीं दी. परिवार के सदस्यों ने उसकी खोजबीन की. लेकिन वह कहीं नहीं मिली. इस संदर्भ में किशोरी के पिता ने कोंढाली से उसी रात 2 बजे पथ्रोट पुलिस थाने में पहुंचकर घटना की जानकारी दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल बोराला में पूछताछ करनी शुरू कर दी. पुलिस को जानकारी मिली कि किशोरी गालसिंबा निवासी एक व्यक्ति की दुपहिया पर जाते हुए देखी गई थी. इसके पश्चात पुलिस ने गालसिंबा पहुंचकर एक महिला के घर से उस किशोरी को सहीसलामत लाकर उसके पिता के हवाले किया.

Back to top button