पुलिस जांच में होगा ‘दूध का दूध, पानी का पानी’
केवल दोषियों के खिलाफ ही होगी कारवाई

* सीपी चावरिया ने सभी किया आश्वस्त
अमरावती /दि.5 – मनपा के स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की है और इस जांच के बाद ‘दूध का दूध व पानी का पानी’ होने के साथ ही केवल उन्हीं लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो इस जांच में वाकई दोषी पाए जाएंगे. जिसके चलते एफआईआर में नाम शामिल रहनेवाले सभी लोगों को चिंता करने की जरुरत नहीं है, इस आशय का राहतभरा आश्वासन शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्वारा दिया गया.
इस बारे में दैनिक ‘अमरावती मंडल’ से बात करते हुए सीपी चावरिया ने कहा कि, उन्होंने इस मामले की जांच-पडताल के लिए सिटी कोतवाली के थानेदार सहित जांच अधिकारी को आवश्यक दिशानिर्देश दिए है. साथ ही एफआईआर में नाम शामिल रहनेवाले सभी लोगों से भी उनका कहना है कि, उन्होंने जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र हेतु किए गए आवेदन के साथ जो दस्तावेज जोडे थे, वे सभी दस्तावेज सिटी कोतवाली में जांच अधिकारी को लाकर दिखाए. उनके सभी दस्तावेजों की वैधता को जांचा जाएगा और जिनके दस्तावेज पूरी तरह से सही एवं वैध पाए जाएंगे, उनके नामों को एफआईआर से हटा दिया जाएगा. अत: संबंधितों को घबराने की कोई जरुरत नहीं है. साथ ही साथ सीपी चावरिया ने यह भी कहा कि, एफआईआर में नाम शामिल रहनेवाले लोगों ने मामले से बचने हेतु किसी भी व्यक्ति द्वारा दिए जानेवाले झांसे या प्रलोभन में भी नहीं फंसना चाहिए, बल्कि अपने सभी वैध दस्तावेज लेकर सीधे सिटी कोतवाली पुलिस थाने आकर जांच अधिकारी से मिलना चाहिए, ताकि उनके दस्तावेजों की पडताल हो सके और दस्तावेज सही रहने पर उनके नाम इस मामले की चार्जशीट से हटाए जा सके.
* मनपा के स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी की शिकायत के आधार पर हमने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है तथा जांच के लिए सहायक क्षेत्रीय अधिकारियों की रिपोर्ट भी मनपा प्रशासन से मांगी है. विगत दो-तीन दिनों से रोजाना 25 से अधिक आवेदक हमारे पास अपने दस्तावेज लेकर आ रहे है. जिनके दस्तावेजों की वैधता को लेकर हम राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर जांच-पडताल कर रहे है.
– दशरथ आडे
जांच अधिकारी, सिटी कोतवाली.





