अमरावती जिले में ध्रुवीकरण की राजनीति
कांग्रेस ने नगराध्यक्ष पद के लिए चार मुस्लिम उम्मीदवार उतारे

अमरावती/दि.17 – अमरावती जिले की 10 नगरपालिकाओं और 2 नगरपंचायतों के चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने शक्ति-प्रदर्शन किया. इसी बीच भाजपा की ध्रुवीकरण की रणनीति को जवाब देने के लिए कांग्रेस ने अंजनगांव सुर्जी, चिखलदरा, अचलपुर और चांदूर बाजार में नगराध्यक्ष पद पर चार मुस्लिम उम्मीदवार उतारकर राजनीतिक हलकों में चर्चा छेड दी है.
कांग्रेस ने अंजनगांव सुर्जी से आयशाबानो रशीद खान, चिखलदरा से शेख अब्दुल शेख हैदर, अचलपुर से नुरूसबा ऐहतेशाम नबील और चांदूर बाजार से फरहाना तबस्सुम मो. साजिद को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा कांग्रेस ने धामणगांव रेलवे से वर्षा वसंतराव देशमुख, दर्यापुर से मंदाकिनी सुधाकर भारसाकले, चांदूर रेलवे से पूनम नीलेश सूर्यवंशी, मोर्शी से दीपाली भडांगे, धारणी से राजकिशोर मालवीय और नांदगांव खंडेश्वर से वीणा निशांत जाधव को नगराध्यक्ष पद का टिकट दिया है. सभी उम्मीदवारों ने आज शक्ति-प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किए.
* आघाड़ी के घटक दलों में ही संभावित टकराव
चूंकि कांग्रेस ने जिले में चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने का निर्णय लिया है, जिसके चलते कई जगहों पर कांग्रेस के साथ महाविकास आघाड़ी में शामिल शिवसेना उबाठा से ही कांग्रेस की सीधी भिड़ंत होने की संभावना है.
* मत चोरी न हुई तो हमारी जीत तय – यशोमती ठाकुर
इस बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने कहा कि पूरे राज्य में भाजपा-विरोधी माहौल है और जनता सरकार से नाराज है. यह नाराजगी वोटों में दिखाई देनी चाहिए, परंतु भाजपा द्वारा ‘मत चोरी’ और ‘मतदार प्रबंधन’ का जो खेल चल रहा है, वह यदि इस बार भी दोहराया गया तो स्थिति प्रभावित हो सकती है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में कांग्रेस ने हमेशा प्रतिनिधित्व दिया है और यह कोई नई रणनीति नहीं है. पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में भारी गड़बड़ियाँ हैं और इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है. भाजपा की ‘मत चुराने की चाल’ अब जगजाहिर हो चुकी है और जनता इस बार मतदान मशीनों के माध्यम से अपना आक्रोश प्रकट करेगी.





