तोडफोड की राजनीति जारी

शिवसेना ने बीजेपी प्रत्याशी को अपनी ओर खींचा

* सीएम फडणवीस का आवाहन काम न आया
हिंगोली/ दि. 20 – प्रदेश में सत्तारूढ बीजेपी और शिवसेना के बीच स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया जारी रहते पदाधिकारियों की खींचतान जारी है. आज यहां बीजेपी के नगरसेवक पद के उम्मीदवार भास्कर बांगर को शिवसेना शिंदे गट ने अपनी ओर मिला लिया. बांगर ने तुरंत शिवसेना उम्मीदवार श्याम कदम को समर्थन घोषित कर दिया. नगरपालिका इलेक्शन में यह बडा राजनीतिक धक्का बताया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले एक दूसरे के पदाधिकारियों की खींचतान के कारण महायुति में तनाव बढा था. इसी के कारण शिंदे सेना के मंत्रियों ने कैबिनेट बैठक का बहिष्कार किया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी दलों को संयम रखने की सलाह दी थी. सीएम फडणवीस की धीरज रखने के मशवरे को दरकिनार कर यहां शिवसेना विधायक संतोष बांगर ने बीजेपी के नगरसेवक पद के उम्मीदवार को अपनी ओर मिला लिया. जिससे लोकल लेवल पर महायुति में तनाव देखा जा रहा है. बता दें कि ऐसा ही कुछ मामला महाविकास आघाडी में बना हुआ है. वहां शिवसेना उबाठा और कांग्रेस के बीच वाद विवाद हो रखा है.

Back to top button