तापडिया सिटी सेंटर मॉल में ‘पॉसम शो3.0-2025’ का आयोजन
पेट पैरेट्स और पेट प्रेमियों ने लिया उत्साह के साथ सहभाग

अमरावती/दि.8 – शहर के प्रमुख शॉपिंग डेस्टिनेशन तापडिया सिटी सेंटर में शनिवार को बहुप्रतीक्षित ‘पॉसम शो3.0-2025’ का आयोजन किया गया . यह आयोजन शहर के पेट पैरेंट्स के लिए आयोजित किया गया था. जिसमें बडी संख्या में प्रेट प्रेमियोें, परिवारोें और बच्चो ने उत्साह के साथ सहभाग लिया और पेट्स की प्रतिभा और खूबसूरती का जमकर आनंद लिया.
इस पेट शो को तीन प्रमुख कैटेगरी-टॉय ब्रीड, लार्ज ब्रीड और कैट में विभाजित किया गया था. इन तीनोे कैटेगिरी में अलग-अलग रोमांचक ओर मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी आयोजित कि गई. जिनमें पेट्स और उनके मालिको ने पुरे आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रस्तृति दी. कार्यक्रम मेे वॉक, क्यूटेस्ट एक्सप्रेशन, बेस्ट पेरेंट पेट, बेस्ट इन शो, बेस्ट ड्रेस्ड जैसीे आकर्षक प्रतियोगिताओे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया. पेट्स की चाल , उनकी एक्सप्रेशन, उनके परिधान और उनके मालिको के साथ उनका भावनात्मक जुडाव दर्शको के लिए खास आकर्षण रहा. विजेताओं को सुदंर ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और सम्मान से नवाजा गया. विजेताओ ने खुब तालिया बटोरी.
यह आयोजन ‘फ्लोरा द डॉग’ के विशेष सहयोग से सफलता पूर्व संपन्न हुआ. इस अवसर पर बच्चो, युवाओे और बुजुर्गो की शानदार भागीदारी रही. खास तौर पर बच्चो में पेट्स को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला वहीं पेट पैरेंट्स ने गर्व के साथ अपने प्यारे साथियोे को मंच पर प्रस्तुत किया. आायोजको ने बताया की ऐसे पेट शो न केवल मनोरंजन का माध्यम होते हेै बल्कि इससे पेट्स और उनके मालिको के बीच का भावानात्मक रिश्ता और मजबूत होता हैं. साथ ही समाज में जानवरों के प्रति प्रेम, जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना भी बढती हैं. आयोजको ने आगे भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से आयोजित करने की बात कहीं ताकि पेट्स प्रेमियो को एक साझा मंच मिल सके. ‘पॉसम शो3.0-2025’ ने यह सिद्ध कर दिया है कि अमरावती में अब पेट कल्चर तेजी से बढ रहा हैं. और लोग अपने पेट्स को परिवार के सदस्य की तरह सम्मान देते हैे.
* इस प्रकार रहे प्रतियोगिता के विजेता
-बेस्ट इन शो कैटेगरी- पर्शियन कैट
-मोस्ट एक्सप्रेसिव कोको बेस्ट पैरेंट पेट (लार्ज ब्रीड)- गोल्डन
-बेस्ट वॉक एवं मोटर एक्सप्रेसिव-शिंह त्जु
-बेस्ट ड्रेस्ड (टॉय ब्रीड)-टॉय ब्रीड डॉग
-बेस्ट पैरेट डुओ (लार्ज ब्रीड)-लेैब्रा डॉग
-बेस्ट वॉक (लार्ज ब्रीड)-गोल्ड स्ट्रीवर





