अमरावती का ‘सिटी बर्ड’ चुनने की प्रक्रिया शुरू

नागरिकों को मिला ऑनलाइन मतदान का मौका

* आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक की घोषणा
अमरावती /दि.19 – अमरावती महानगरपालिका ने ‘माझी वसुंधरा अभियान 6.0’ के अंतर्गत शहर का आधिकारिक ‘सिटी बर्ड’ चुनने की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. महानगरपालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन मतदान कर अपनी पसंद के पक्षी का चयन करें.
यह उपक्रम 38वीं महाराष्ट्र पक्षीप्रेमी परिषद और तीसरी अखिल भारतीय पक्षिमित्र परिषद के बाद आकार ले रहा है. शहर की जैवविविधता का प्रतिनिधित्व करने वाले छह पक्षियों को ‘सिटी बर्ड’ की दौड़ में शामिल किया गया है.
* ‘सिटी बर्ड’ के लिए घोषित छह उम्मीदवार
महानगरपालिका और ‘वाइल्डलाइफ़ एनवायरनमेंट कंज़र्वेशन सोसायटी द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए 6 प्रजाती के पक्षियों को चयनित किया गया है. जिनमें राखी धनेश, तांबट, हुदहुद, ठीपकेवाला पिंगला, शिकरा व भारद्वाज पक्षी का समावेश है.
* क्या है चयनित पक्षियों की खासियत
– राखी धनेश (इंडियन ग्रे हॉर्नबिल)
शहर के पुराने, बड़े पेड़ों पर अक्सर दिखने वाला यह पक्षी फलों के बीज फैलाकर पर्यावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
– तांबट (कॉपरस्मिथ बार्बेट)
टक-टक जैसी आवाज के लिए प्रसिद्ध यह छोटा, रंगीन पक्षी वड, उंबर और पीपल के पेड़ों पर अधिक दिखता है.
– हुदहुद (इंडियन हुपे)
सिर पर ताज जैसे पंख और मुड़ी हुई चोंच इसकी खास पहचान है. शहर के कई खुले इलाकों में आमतौर पर दिखाई देता है.
– ठीपकेवाला पिंगळा (स्पॉटेड ऑलेट)
छोटा आकार और शरीर पर सफेद धब्बे इसकी खासियत हैं. यह उंदीर और छिपकलियों को खाकर किसानों के लिए उपयोगी माना जाता है.
– शिकरा (शिकरा)
तेज और फुर्तीला शिकारी पक्षी. नीले-भूरे पंख और नारंगी धारियां इसे आकर्षक बनाती हैं. शहर में इसकी उपस्थिति अच्छी संख्या में है.
– भारद्वाज (ग्रेटर कॉकेल)
लंबी पूंछ, लाल आंखें और भूरा-काला रूप वाला यह पक्षी हरियाली वाले क्षेत्रों में ज्यादा दिखाई देता है.

* मतदान प्रक्रिया एवं कार्यक्रम
मतदान शुरू – 18 नवंबर 2025
अंतिम तिथि – 28 नवंबर 2025
परिणाम घोषणा – 30 नवंबर 2025

शहर की प्राकृतिक पहचान तय करने का यह विशेष अवसर है. सभी अमरावतीकर निर्धारित समय सीमा में ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अधिक से अधिक मतदान करें
– सौम्या शर्मा चांडक
आयुक्त, मनपा, अमरावती.

Back to top button