कल तडके दही, दूध, शहद के बहिरम बुवा के अभिषेक उपरांत होगी जत्रा प्रारंभ
बहिरम मेला, अन्य राज्यों से भी आते भक्त

* प्रशासन ने की व्यापक तैयारी
* सर्वाधिक समय तक चलनेवाली एकमात्र जत्रा
चांदुर बाजार/ दि. 20- कल रविवार 21 दिसंबर से श्री क्षेत्र बहिरम बुआ की विधिवत पूजा और अर्चना कर मेला शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए एक ओर जहां भाविकों में उत्साह है. दूसरी ओर अमरावती जिला प्रशासन ने भी तैयारी व्यापक की है. यह जत्रा विदर्भ में सर्वाधिक समय लगभग डेढ माह तक चलती है. इस कारण सर्दी को देखते हुए भी इंतजाम किए गये हैं. देशभर से आनेवाले श्रध्दालुओं के लिए तैयारियों का जायजा उच्चाधिकारियों ने दो दिन पहले ही लिया.
दूध, दही और शहद का अभिषेक
बहिरम बुआ की रविवार तडके पूजा होगी. जिसमें सर्वप्रथम दूध, दही, शहद और मक्खन लगाया जायेगा. अभिषेक किया जायेगा. उपरांत सिंदूर अर्पित होगा. विधि विधान से पूजा पश्चात मंदिर के सामने यज्ञ वेदी में पूर्णाहूति देकर आरती की जायेगी. श्री बहिरम बुवा को रोडगे का नैवेद्य अर्पित किया जायेगा. संस्थान अध्यक्ष शंखनाद कर नारियल बधारेंगे. जिसके साथ बहिरम मेला उत्सव प्रारंभ होगा. मंदिर परिसर के सभी देवालय, शिव मंदिर, महागणपति मंदिर, हनुमान मंदिर में भी संस्थान अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी और सभी विश्वस्त सह परिवार उपस्थित रहकर पूजन और अर्चन करेंगे.
डेढ माह भक्तो की कतारे
यात्रा के लिए महाराष्ट्र के कोने- कोने से हजारों श्रध्दालु अगले डेढ माह तक यहां उमडेंगे. मध्यप्रदेश के भी दूर दराज के गांवों से भाविक यहां आते हैं. दर्शनार्थियों की लंबी कतारे यहां लगती है. महिला और पुरूष भाविकों की अलग- अलग कतारें लगने की नौबत आती है. इतनी भारी संख्या में भाविक उमडते हैं. बहिरम बुवा के दर्शन कर अपना यथायोग्य चढावा अर्पित करते हैं.
एसपी आनंद ने की समीक्षा
जिला पुलिस अधीक्षक अमरावती ग्रामीण विशाल आनंद ने गुरूवार को यहां बैठक लेकर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया. यहां दोनों प्रदेशों के लोग आते हैं. अत: सुरक्षा प्रबंधों के साथ साथ यहां लगनेवाले व्यापारी प्रतिष्ठानों का भी अवलोकन किया. प्रदेश के अनेक भागों से व्यापारी वर्ग यहां पहुंचा है और स्टॉल लगा रहे हैं. जिससे यहां मेले की लगबग शुरू हो गई है. पौष माह का पहला रविवार होने से कल से ही भाविक उमडने की संभावना उन्होंने व्यक्त की. एसपी विशाल आनंद ने शिरजगांव कस्बा थाने के अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिए. उन्होंने यात्रा दौरान कोई अनुचित घटना न होने की सावधानी बरतने के साथ संपूर्ण उत्सव शांति से संपन्न करवाने पर जोर दिया.
संस्थान अध्यक्ष का आवाहन
श्री बहिरम संस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने भी यहां आनेवाले भाविकों से आवाहन किया है. उन्होेंने यात्रा के शांतिपूर्ण एवं सुसंपन्न करवाने में सहकार्य की अपील की है. चौधरी ने भाविको ंसे आवाहन किया कि मंदिर प्रबंधन समिति द्बारा दी गई सभी सूचनाओं को पालन करते हुए दर्शन, पूजन करें और यात्रा को सफल करें. मेले का आनंद र्लें. यहां के पदार्थो का स्वाद चखें.
हंडी की सब्जी, रोडगे प्रसिध्द
बहिरम मेले में आनेवाले अधिकांश दर्शनार्थी पूजन पश्चात हंडी में बनी सब्जी और रोडगे का स्वाद लेते हैं. यहां के व्यंजन प्रसिध्द होने के साथ अनेक भक्त रविवार को यहां भोजन प्रसादी के भी आयोजन करते हैं. कल रविवार 21 दिसंबर से यह सिलसिला शुरू होनेवाला है. बता दें कि बहिरम मेले की अनेक अनिष्ट प्रथाओं को बरसों से बंद कर दिया गया. जिससे मेले का आनंद बढ गया है. आनेवाले दर्शनार्थी बढ गये हैं.





