तीन वर्ष के भीतर हर हाल में पूरे हो प्रकल्प

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जारी किए स्पष्ट दिशानिर्देश

मुंबई /दि.5- मूलभूत सुविधाओं वाले प्रकल्पों के कामों को कई-कई साल तक प्रलंबित रखने की बजाए ऐसे कामों को शुरु करने के बाद उन्हें हर हाल में तीन वर्ष के भीतर पूरा किया जाए, इस आशय का निर्देश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री वॉर रुम में विविध मूलभूत सुविधाओं की प्रगति का जायजा लेते हुए जारी किया. इस विषय को लेकर मंत्रालय में बुलाई गई बैठक में राज्य के मुख्य सचिव राजेशकुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहगार प्रवीण परदेशी सहित विविध विभागों के वरिष्ठ अधिकारी प्रत्यक्ष उपस्थित थे. साथ ही इस बैठक में विविध संभागों के संभागीय राजस्व आयुक्तों व जिलाधीशों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फरंसिंग के जरिए हिस्सा लिया.
इस बैठक में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 30 प्रकल्पों की मौजूदा स्थिति का जायजा लेते हुए कहा कि, अब हमारे पास अत्याधुनिक तकनीके है. अत: सभी प्रकल्पों का काम कम से कम समय में पूरा किया जाना चाहिए. मुंबई सहित राज्य में सभी स्थानों पर चल रहे मेट्रो प्रकल्पों को समय पर पूरा करने हेतु सभी दिक्कतों का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए. साथ ही मेट्रो प्रकल्प के अंतिम स्टेशन के पास गृहनिर्माण प्रकल्प शुरु किए जाए. साथ ही साथ मेट्रो प्रकल्प सहित अन्य सुविधा प्रकल्पों के लिए लगनेवाली निधि भी जल्द से जल्द पूरी की जाए.
इसके साथ ही इस बैठक में सीएम फडणवीस ने कहा कि, मुंबई के वरली स्थित बीडीडी चॉल के निवासियों को जल्द ही फ्लैट वितरित किए जाएंगे. इसके अलावा नायगांव व एन. एम. जोशी मार्ग चॉल के निवासियों को भी तय समय पर फ्लैट देने की कार्रवाई की जाएगी. इस समय सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में अलग-अलग स्थानों पर चल रहे 30 प्रकल्पों के कामों की मौजूदा स्थिति का जायजा लेते हुए इन सभी विकास कामों को जल्द से जल्द पूरा करने और किसी भी विकास कार्य को सालोसाल प्रलंबित नहीं रखने के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए.

 

Back to top button