रेलवे पुल को दुपहिया वाहनों व पैदल राहगिरों के लिए खोला जाए
शहर के पत्रकारों ने पुलिस आयुक्त चावरिया से मिलकर उठाई मांग

अमरावती/दि.29 – विगत अगस्त माह के अंत में सभी तरह के छोटे-बडे वाहनों सहित पैदल राहगिरों की आवाजाही के लिए शहर के बीचोबीच स्थित रेलवे उडानपुल को बंद कर दिए जाने के चलते शहरवासियों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था में भी तमाम तरह की दिक्कते आ रही है. इस बात के मद्देनजर स्थिति को सुचारु रखने हेतु रेलवे पुल को कम से कम दुपहिया वाहनों एवं पैदल राहगिरों की आवाजाही के लिहाज से खोला जाना चाहिए, इस आशय की मांग स्थानीय मीडिया कर्मियों द्वारा आज शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से मुलाकात कर उठाई गई.
मीडिया कर्मियों द्वारा आज दोपहर शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के साथ मुलाकात में कहा गया कि, महज एक ऑडिट रिपोर्ट को आधार बनाते हुए शहर पुलिस द्वारा रेलवे उडानपुल को अचानक ही बंद कर दिया गया और उसके स्थान पर एक ओर से दूसरी ओर आने-जाने हेतु कोई दूसरी पर्यायी व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई. जिसके चलते शहर में यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है. वहीं इस समय चूंकि नवरात्रौत्सव चल रहा है, तो रोजाना सुबह-शाम अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर जाकर दर्शन करनेवाले भाविक श्रद्धालुओं द्वारा रेलवे पुल पर बनी दीवार और रेलवे पटरियों को पार करते हुए जान का जोखिम भी उठाया जा रहा है. इस बात के मद्देनजर शहरवासियों की सुविधा को देखते हुए पुराने, जर्जर व खस्ताहाल हो चुके रेलवे पुल को कुछ आवश्यक मरम्मत व उपाययोजना कर दुबारा शुरु किया जाना चाहिए.
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने मीडिया कर्मियों की बातों को सुनने के बाद कहा कि, उन्हें स्थिति के बारे में पूरी जानकारी है और खुद उन्होंने अपनी ओर से इस बारे में रेलवे को पत्र भी लिखा है. चूंकि रेलवे उडानपुल के ठीक नीचे रेलगाडी खडी रहती है. जिसके दोनों ओर से वाहनों की भी आवाजाही होती है. ऐसे में उन्होंने रेलवे अभियांत्रिकी विभाग एवं सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग को सुझाव दिया है कि, इस हिस्से को नीचे की ओर से लोहे के गर्डर तथा कॉलम बीम डालकर सहारा दिया जाए, ताकि इस हिस्से को नीचे ढहने से बचाया जा सके. यदि यह काम किया जाता है, तो रेलवे उडानपुल के नीचे से होकर गुजरनेवाली रेलगाडी सहित अन्य वाहनों की आवाजाही सुरक्षित रहेगी. साथ ही साथ उडानपुल की उपरी हिस्से को भी थोडा सहारा व मजबूती मिलेंगी. इसके चलते उडानपुल को कम से कम दुपहिया वाहनों एव पैदल राहगिरों की आवाजाही के लिहाज से खोला जा सकेगा. सीपी चावरिया ने यह भी बताया कि, बहुत जल्द इस विषय को लेकर अमरावती शहर पुलिस की रेलवे एवं पीडब्ल्यूडी के साथ बैठक होनेवाली है. जिसके बाद इस बारे में ठोस तरीके से कुछ कहा जा सकेगा.





