बारिश पर फिर लगा ब्रेक, तापमान में आया उछाल

अगले 7 दिन उष्ण व उमसभरा वातावरण रहने की संभावना

अमरावती/दि.2 – विगत दो दिनों से अमरावती शहर व जिले सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में बारिश रुकी हुई है तथा आसमान साफ रहने के साथ ही मौसम पूरी तरह से खुला हुआ है. ऐसे में धूप खिली रहने के चलते तापमान में धीरे-धीरे बढोत्तरी हो रही है. वहीं अब अगले 7 दिनों तक मौसम के उष्ण व उमसभरे रहने की संभावना जताई गई है.
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि, इस समय आसमान में रुक-रुककर बादल छाते है और फिर अचानक ही आसमान साफ भी हो जाता है. वहीं बारिश पूरी तरह से रुकी हुई है. जिसके चलते नागरिकों को उमस की तकलिफ का सामना करना पड रहा है. विशेष तौर पर रात के समय उमस काफी अधिक हो रही है. वहीं दूसरी ओर बारिश के अचानक ही नदारद हो जाने के चलते किसानों में चिंता का वातावरण है. क्योंकि खरीफ फसलो के लिए इस समय झमाझम बारिश होने की जरुरत जताई जा रही है. वहीं इस समय अगले 7 दिनों तक विदर्भ क्षेत्र में बारिश होने की कोई संभावना नहीं रहने की जानकारी सामने आई है. जिसके चलते बदरीले मौसम के साथ-साथ बढे हुए तापमान की स्थिति कायम रहेगी.

Back to top button