अगले चार दिन बारिश का जोर कायम
अकोला, वाशिम में 32 गांवों में अतिवृष्टि से नुकसान

* विदर्भ में भी यलो अलर्ट
नागपुर/ दि. 28- मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक विदर्भ सहित प्रदेश के अधिकांश भागों मेें बारिश का जोर कायम रहने की संभावना व्यक्त की है. विदर्भ के हिस्सों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. अर्थात कई भागों मेें तूफानी हवाओं के साथ गरज एवं चमक सहित बारिश की आशंका हैं. बीड, परभनी, लातूर जिले में मूसलाधार बारिश का अंदेशा व्यक्त किया गया है.
इधर अकोला और वाशिम जिलों से प्राप्त खबरों के अनुसार लगातार दो दिन अतिवृष्टि की वजह से 32 गांवों में करीब 900 हेक्टेयर खेती खराब हो गई. वही कई घर टूट फूट गये. गुरूवार को पातुर तो शुक्रवार को बालापुर, बार्शी टाकली में अतिवृष्टि हुई. 70 से 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है. विश्वमित्र नदी का पानी झरंडी गांव में घुसने से महावितरण की डीपी बह गई. खेतों में पोल धराशाही होने से बिजली आपूर्ति खडित हो गई. तुअर, सोयाबीन, कपास की बुआई हुई थी. 351 हेक्टेयर खेतीबाडी बह गई. झरंडी, पिंपलखुटा, वसाली सहित अन्य गांवों में सडक और पुल का भी नुकसान हुआ है. 13 मंडलों में अतिवृष्टि दर्ज की गई.
वाशिम के 38 मंडलों में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई. 75 गांवों के 16 हजार से अधिक किसानों की बुआई की गई खेती का नुकसान हुआ है. संतरा और फलों के बगीचे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. रिसोड तहसील में बारिश का सर्वाधिक नुकसान हुआ है.
उधर मुंबई और ठाणे से खबर है कि महानगर में जोरदार बारिश के कारण लोकल ट्रेन, सडक यातायात प्रभावित हो रहा है. समुद्र में उंची लहरे उठने के कारण तटीय क्षेत्रों को हाईटाइड की चेतावनी दी गई है. पालघर और ठाणे जिले में येलो अलर्ट दिया गया है. वहां 30- 40 किमी की रफ्तार से तूफानी हवाएं बह रही है. वज्रपात का भी अंदेशा है.





