राणा दंपति व युवा स्वाभिमान पार्टी की 20 वर्षों से चली आ रही दीपावली पर किराणा वितरण की परंपरा

इस वर्ष कम से कम दो लाख परिवारों तक किराणा पहुंचाने का लक्ष्य

* किराणा कीट में तेल व अनाज सहित साडी-चोली का भी समावेश
* खुद विधायक राणा गली-गली व घर-घर जाकर बांट रहे किराणा
अमरावती /दि.14 – युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा तथा उनकी पत्नी व पूर्व सांसद नवनीत राणा के नेतृत्व में इस बार युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा दीपावली पर दो लाख गरीब परिवारों तक किराणा पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है. जिसके तहत गरीबों की दीपावली मिठी करने हेतु उन तक किराणा कीट पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसके चलते शहर सहित जिले के गरीब किसान, खेतिहर मजदूर, कामगारों के 2 लाख परिवारों की दिवाली अच्छी होनेवाली है.
बता दें कि, गरीब, किसान, खेतिहर मजदूर, कामगार व अन्य सभी नागरिकों की दिवाली अच्छी मनाई जाने के लिए विधायक रवि राणा और भाजपा नेता पूर्व सांसद नवनीत राणा पिछले 20 वर्षों से दिवाली के शुभ अवसर पर घर-घर किराणा वितरण करते रहते हैं और इस परंपरा का इस वर्ष भी पालन किया जा रहा है. साथ ही इस वर्ष 2 लाख परिवारों के घर तक किराणा पहुंचाने काम युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है. खास बात यह है कि, किराणा वितरण के इस काम में खुद विधायक रवि राणा तथा भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा भी शामिल रहते है. जिसके तहत इस वर्ष भी राणा दम्पति इस उपक्रम में शामिल होकर गली-गली व घर-घर जाते हुए गरीब व जरुरतमंद परिवारों को किराणा बांट रहे है.

* तीन माह से चल रही तैयारियां, 150 से 200 लोग लगे हैं काम पर
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, दीपावली के पर्व पर 2 लाख परिवारों तक किराणा साहित्य पहुंचाने हेतु युवा स्वाभिमान पार्टी के महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं की एक टीम विगत तीन माह से दिन-रात परिश्रम कर रही है. इस टीम में करीब 150 से 200 महिला व पुरुषों का समावेश है. इस कामकाज पर खुद राणा दंपति द्वारा व्यक्तिगत रुप से ध्यान दिया जा रहा है. जिसके तहत वितरित किए जानेवाले किराणा साहित्य की गुणवत्ता बेहतरीन रहने को लेकर विशेष खयाल रखा जाता है. साथ ही इस किराणा कीट में दीपावली के पर्व पर लगनेवाले लगभग सभी किराणा साहित्य का समावेश भी रहता है. जिसके चलते गरीब एवं जरुरतमंद परिवारों द्वारा प्रति वर्ष ही दीपावली पर्व के अवसर पर बडी उत्सुकता से राणा दंपति एवं युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से वितरित किए जानेवाले किराणा का इंतजार किया जाता है.

* इन साहित्य का होता है किराणा कीट में समावेश
बता दें कि, राणा दंपति एवं युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा वितरित किए जानेवाले किराणा कीट में किराणा साहित्य सहित महिलाओं के लिए साडी-चोली का भी समावेश रहता है. जिसके तहत इस वर्ष भी बेहतरीन गुणवत्तावाली साडी-चोली के साथ इस किराणा कीट में दीपावली पर फराल तैयार करने हेतु मुरमुरे, पोहे, चना दाल, रवा, बेसन, शक्कर, मैदा, फल्ली दाने, सोयाबीन वडी तथा तेल के पैकेट सहित बच्चों के लिए बिस्कीट के पैकेट का समावेश किया गया है. साथ ही इस किराणा कीट का गरीब एवं जरुरतमंद परिवारों के बीच वितरण करना शुरु किया गया है. जिसके तहत खुद विधायक रवि राणा एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा अपने कार्यकर्ताओं सहित गरीब बस्तियों में जाकर किराणा कीट बांटी जा रही है.

बाढग्रस्तों की सहायता के लिए भी बढाया हाथ आगे
* सीएम फडणवीस को आपदा प्रभावितों हेतु दिया 21 लाख रुपयों का धनादेश
* हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट व परंपरा ग्रुप का मिला सहयोग
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, दीपावली के पर्व पर अमरावती शहर व जिले के गरीब व जरुरतमंद परिवारों का त्यौहार मिठा करने हेतु दो लाख परिवारों तक किराणा साहित्य पहुंचाने का काम कर रहे राणा दंपति द्वारा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के आपदाग्रस्तों के आंसू पोछने का काम भी किया जा रहा है. जिसके तहत गत रोज अमरावती के दौरे पर आए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को राणा दंपति द्वारा अतिवृष्टि व बाढ प्रभावित किसानों की सहायता के लिए हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट तथा परंपरा ग्रुप के सहयोग से 21 लाख का धनादेश मुख्यमंत्री सहायता निधि हेतु सुपुर्द किया गया. इस अवसर पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, विधायक रवि राणा तथा भाजपा नेत्या सांसद नवनीत राणा प्रमुख रूप से उपस्थित थीं.
इस अवसर पर विधायक रवि राणा ने बताया कि, नवरात्रि पर्व के दौरान शंकर नगर में परंपरा ग्रुप द्वारा आयोजित भव्य अंबाकुंभ रास-गरबा के कार्यक्रम में हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट और परंपरा ग्रुप ने किसानों के लिए आर्थिक सहायता देने का संकल्प लिया था. उसी वचन की पूर्ति करते हुए आज मुख्यमंत्री फडणवीस के अमरावती दौरे पर यह धनादेश उन्हें सुपुर्द किया गया. मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान में राज्य के अनेक हिस्सों में किसानों को अतिवृष्टि के कारण गंभीर नुकसान झेलना पड़ा है. ऐसे समय पर समाज के विभिन्न संगठन किसानों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं, यह अत्यंत प्रेरणादायक है. उन्होंने हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट और परंपरा ग्रुप द्वारा किए गए योगदान की सराहना की.

Back to top button