संत गजानन महाराज मंदिर में ऐतिहासिक रहा धार्मिक उत्सव
मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा व कलश रोहण समारोह में उमडी भक्तों की भीड

बेलोरा/दि.30 -श्री संत गजानन महाराज मंदिर, भानगांव बेलोरा में 29 अक्टूबर को मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा व कलश रोहण समारोह का पवित्र व ऐतिहासिक उत्सव अत्यंत भक्तिभाव, आध्यात्मिकता और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ. सुबह से ही मंदिर परिसर में वेदमंत्रों की गूंज, भजनों के स्वर और जयघोष से भक्तिमय वातावरण की अनुभूति हो रही थी. भक्तगणों ने पुष्पार्चन, और सेवा सेवाकार्य से अपनी असीम भक्ति व्यक्त की. पौरोहित्य की जिम्मेदारी अजय महाराज जोशी व टीम (श्री अंबादेवी संस्थान, अमरावती) ने विधिवत, शास्त्र अनुसार और पारंपरिक पद्धती ने संपूर्ण कराई. इस अवसर पर प्रमुख उपस्थिति रहने वाले निलेश शेंडे व परिवार, अमोल ढोले व परिवार, श्रीधरराव राऊत व परिवार तथा संयुक्त ठाकरे परिवार के हाथों श्रीं की प्राणप्रतिष्ठा व कलश रोहण कार्यक्रम हुआ.
उत्सव के समापन दिवस पर आज भक्तीमय वातावरण में ह. भ. प. शिवा महाराज बारब्दे (श्री क्षेत्र शेगाव) की अमृतवाणी में काले का कीर्तन हुआ. उनके प्रभावी कीर्तन से समाज में एकात्मता, सदाचार, और भक्तिभाव जागृत करने वाले संदेश दिए गए. तथा उनकी मधुर वाणी में संत परंपरा का आदर्श, अध्यात्मिक चिंतन और समाज के लिए कर्मयोग का उपदेश प्रगट हुआ. इस अवसर पर ह. भ. प. हरिदास महाराज भोयर, ह. भ. प. ब्रम्हानंद गिरी महाराज और ह. भ. प. रामेश्वर महाराज इंगले अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे. उन्होंने भजन, कीर्तन और नामस्मरण से कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया. उत्सव दौरान ह. भ. प. रमेश महाराज अवारे व ह. भ. प. दुर्गाश्री ताई ब्रम्हानंद गिरी (गोस्वामी) ने सात दिनों तक अखंड ज्ञानेश्वरी पारायण सेवा दी.
इसी दिन महाप्रसाद आयोजित किया गया. मंदिर परिसर में भक्तों की भीड उमडी थ. भक्तों ने प्रसाद के माध्यम से श्रीं की कृपा का प्रसाद लिया. विशेष आकर्षण के रूप में 400 किलो पुरण पोली का महाप्रसाद आयोजित किया गया था, जिसका लाभ करीब 2000 भक्तों ने लिया. महाप्रसाद के आयोेजन में सावता गणेश मंडल और बाल युवक गणेश मंडल के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान, प्रसाद वितरण, स्वच्छता और व्यवस्थापन में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष प्रतिमा ठाकरे, सचिव अश्विनी ठाकरे, विश्वस्त योगिता गाडबैल, ज्योत्सना खवले, श्रुतिका ठाकरे, प्रमोदीनी ठाकरे की उपस्थिति रही. संस्था के मार्गदर्शक विस्मय ठाकरे ने भक्तों को श्रीं की कृपा से समाज में श्रद्धा, प्रेम और सेवाभाव बढाने का आवाहन किया. तथा माधुर्य ठाकरे ने सभी का आभार व्यक्त किया.





