अमरावती महापालिका में रिपब्लिकन पार्टी की कांग्रेस से युति नहीं

शहर अध्यक्ष निर्मल सरदार का ऐलान

* मनपा चुनाव 2026
अमरावती/दि.3- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने आज स्पष्ट कर दिया की अमरावती महापालिका चुनाव में उसका कांग्रेस के साथ कोई गठजोड नहीं हुआ हैं. शहर अध्यक्ष निर्मल सरदार ने यह घोषणा की हैं.
उन्होंने जारी प्रेस बयान में कहा कि रिपाई से गठजोड करने के लिए सांसद बलवंत वानखडे ने एक चैनल से इंटरव्यू दौरान पार्टी को केवल एक सीट आफॅर देने की बात कही थी. सरदार ने कहा कि सांसद के इस गलत वक्तव्य का रिपाई खंडन करती हैं. उन्होंने स्पष्ट किया की रिपाई और कांग्रेस के बीच महापालिका हेतु गठजोड की कोई चर्चा भी नहीं हुई. इसलिए रिपाई राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार, भाकपा, समाजवादी पार्टी, फार्वड ब्लॉक, खोरीपा आदि दलों की संयुक्त आघाडी के साथ पांच सीटें लेते हुए मनपा चुनाव लड रही हैं. ऐसा भी शहर अध्यक्ष निर्मल सरदार ने ऐलान किया.

Back to top button