शिक्षक बुध्दि परीक्षा में शामिल 2207 उम्मीदवारों के नतीजे रद्द

वैध दस्तावेज जमा न करने के कारण राज्य परीक्षा परिषद का निर्णय

* वैध दस्तावेज जमा न करने के कारण राज्य परीक्षा परिषद का निर्णय
मुंबई/दि.13 – राज्य परीक्षा परिषद द्वारा शिक्षक योग्यता निर्धारण हेतु आयोजित शिक्षक योग्यता एवं बुद्धि परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 2070 उम्मीदवारों में से वैध दस्तावेज जमा न करने के कारण उनके परिणाम रद्द कर दिए गए हैं. इस वर्ष शिक्षकों के साथ-साथ बी.एड. और डी.एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार भी इस परीक्षा के पात्र थे. मार्कशीट या अन्य वैध प्रमाण पत्र एक महीने के भीतर जमा करना अनिवार्य था. हालांकि, कई छात्रों द्वारा इसे जमा न करने के कारण परिषद ने यह निर्णय लिया.
राज्य सरकार द्वारा नियुक्त संस्था ’आईबीपीएस’ द्वारा शिक्षक योग्यता और बुद्धि परीक्षण का आयोजन 27 से 30 मई और 2 से 5 जून तक किया गया. यह परीक्षा राज्य के 26 जिलों में स्थित कुल 60 परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन तीन सत्रों में आयोजित की गई. इसके लिए राज्य भर से लगभग 2 लाख 28 हजार 808 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 2 लाख 11 हजार 308 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. इस परीक्षा का परिणाम 18 अगस्त को घोषित किया गया. इसके बाद जिन उम्मीदवारों ने आवेदन में बी.एड. और डी.एल.एड. की अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, उनके लिए महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद को एक महीने के भीतर उस परीक्षा की मार्कशीट या अन्य वैध प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य था. तदनुसार, इन उम्मीदवारों को 15 सितंबर तक का समय दिया गया था. परीक्षा परिषद ने निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी मार्कशीट या अन्य वैध प्रमाण पत्र जमा न करने वाले 2,537 उम्मीदवारों को 25 सितंबर तक का समय दिया था. परिषद की आयुक्त अनुराधा ओक ने बताया कि इस समय सीमा के बाद भी 2,207 उम्मीदवारों ने वैध प्रमाण पत्र जमा नहीं किए, इसलिए उनके आरक्षित परिणाम रद्द कर दिए गए. महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने संबंधित उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है.उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसे वेबसाइट https://mahasecvoterlist.in पर प्रकाशित किया जा चुका है.

Back to top button