रिक्शा चालक ने छात्रा को दिखाया अश्लिल वीडियो

सहायता के लिए दौडे दम्पति

* नवाथे से बडनेरा रोड की घटना
अमरावती/दि.22 – शाला में जानेवाली एक 15 वर्षीय नाबालिग युवती का ऑटो रिक्शा में विनयभंग किए जाने की घटना बडनेरा परिसर में उजागर हुई हैं. इस प्रकरण में बडनेरा पुलिस ने 20 जनवरी को दोपहर में अज्ञात रिक्शा चालक के खिलाफ विनयभंग व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया हैं.
जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी को सुबह 11 बजे के दौरान 15 वर्षीय युवती नवाथे चौक से बडनेरा की शाला में जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा में बैठी थी. रिक्शा में पीडिता अकेली ही रहने से चालक उससे नजदिकियां बडाने के लिए बातचीत शुरू की और उससे पूछा की वह कहां रहती हैं. साथ ही यह भी कहा कि वह उसे रोज स्कूल छोडने आएगा. पश्चात आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर पीडिता के रजिस्टर पर लिखकर दिया. कुछ दूरी तक जाने के बाद ऑटो रिक्शा में एक महिला यात्री बैठी. चालक ने पीडिता को ऑटो रिक्शा के पीछे की सीट पर बैठने कहा, लेकिन उसने इंकार कर दिया. कुछ समय बाद महिला यात्री बडनेरा रोड के एक ढाबे के पास उतर गई. पश्चात नाबालिग अकेली रहने से चालक ने उसे मोबाईल पर अश्लिल वीडियो दिखाया और कहा कि इससे टाईमपास होता है, ऐसा कहकर उससे छेडछाड की.

* सतर्कता के कारण अनर्थ टला
पीडिता इस घटना के कारण काफी भयभीत हो गई. उसने ऑटो रिक्शा रोकने का अनुरोध किया तब चालक ने ऑटो रोकने से इंकार कर दिया. आखीरकार पीडिता ने चिखना शुरू कर दिया. उसकी आवाज सुनकर खंडेलवाल पुल के पास एक दुपहिया पर जा रहे दम्पति ने ऑटो रिक्शा रोका. पीडिता को तत्काल ऑटो रिक्शा से उतारा और उस दम्पति की सहायता से वह सुरक्षित अपने मामा के घर पहुंची. इस घटना की जानकारी पीडिता ने अपने परिवार के साथ बडनेरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने ऑटो रिक्शा क्रमांक एमएच 27/ बीडब्ल्यू 8463 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

 

Back to top button