साढे पांच लाख की लूट का मामला अब भी अनसुलझा

-
राजापेठ पुलिस ने ६ बडे व्यापारियों के बयान किये दर्ज
-
घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमेरे के फुटेज में दिखे चारों आरोपी
-
वह रकम कुरियर या हवाला की, संभ्रम कायम
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – विगत मंगलवार की देर शाम बडनेरा रोड पर होटल रंगोली पर्ल के पास नवाथे रेलवे अंडर-वे के निकट चार अज्ञात आरोपियों ने एक कुरियर बॉय सहित उसके दोस्त के साथ मारपीट करते हुए उनसे ५ लाख ४८ हजार रूपये नकद और उनका एक्टिवा वाहन छीन लिये थे. इस मामले में शिकायत दर्ज होते ही राजापेठ पुलिस ने पूरी घटना की छानबीन शुरू की. लेकिन मामले को लेकर अब भी कई तरह के असमंजस्य बरकरार है और इस समय तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि, कुरियर बॉय के मार्फत भेजी जा रही इस राशि को कुरियर के जरिये हवाला रकम के तौर पर भेजा जा रहा था अथवा नहीं. जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नरेंद्र सोलंकी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर राजापेठ थाना पुलिस ने विगत दो दिनों के दौरान शहर के ६ बडे व्यापारियों को पूछताछ हेतु पुलिस थाने बुलाया. जिन्होंने यह स्वीकार किया कि, उन्होंने मुंबई व दिल्ली जैसे बडे शहरों में रहनेवाले व्यापारियों को देने हेतु यह रकम कुरियर के मार्फत भेजी थी और कुरियर बॉय को सौंपी थी. इन व्यापारियों ने बताया कि, बाजार में चलनेवाले कई कच्चे-पक्के व्यवहारों में इस तरह से महज कुछ मिनटों में बडी से बडी राशि का भुगतान किसी भी अन्य शहर में किया जाता है. जिसके तहत अमरावती में कुरियर एजेंसी को रकम का भुगतान दिये जाते ही यहां से संबंधित शहर की कुरियर ब्रांच को फोन चलाया जाता है और रकम मिलने का संदेशा देते ही वहां की कुरियर एजन्सी द्वारा भुगतान प्राप्तकर्ता व्यापारी को तुरंत भुगतान कर दिया जाता है. महज १०-१५ मिनट में भुगतान की यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है, जो व्यापारियों के लिहाज से काफी सुविधाजनक भी है. पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि, नरेंद्र सोलंकी नामक शिकायतकर्ता युवक मूलत: गुजरात का रहनेवाला है और मात्र पांच-छह महिने से ही अमरावती में रह रहा है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले, जिसमें चारों आरोपी दो दुपहिया वाहनों पर सवार दिखाई दिये है. ऐसे में पुलिस इन चारों आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. इस पूरे मामले में सर्वाधिक दिलचस्प बात यह है कि, शिकायतकर्ता युवक ने पुलिस को अब तक यह नहीं बताया है कि, वह किस कुरियर कंपनी में काम करता है. शिकायतकर्ता युवक हर बार यहीं दोहरा रहा है कि, वह एक कुरियर सर्विस में काम करता है, लेकिन कौनसी कुरियर सर्विस, इस सवाल का उसके पास कोई जवाब नहीं है. इसके साथ ही शिकायतकर्ता युवक सहित पूछताछ हेतु बुलाये गये व्यापारियों के पास इस बात का ही कोई जवाब नहीं है कि, जब आज के दौर में गुगल पे व फोन पे सहित ऑनलाईन मनी ट्रान्सफर के अनेकों डिजीटल साधन उपलब्ध है, जिनसे महज कुछ मिनटों में पैसा दूनिया के एक कोने से दूसरे कोने में ट्रान्सफर किया जा सकता है तो वे कुरियर बॉय को नकद रकम देकर अपना पैसा इस तरह से ट्रान्सफर क्यों करा रहे थे. इसी वजह से इस पूरे मामले को लेकर संदेह गहरा रहा है कि, संभवत: चुराई गयी राशि हवाला कारोबार का हिस्सा हो सकती है.





