समाज निर्माण में युवकों की भूमिका महत्वपूर्ण
विधायक पंकज भोयर का प्रतिपादन

वर्धा/दि.4– समाज निर्माण में युवकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. शहर की युवा पीढी स्वयं आगे आकर अपनी कला का जतन करें और शहरवासियों का मान बढाए, ऐसा प्रतिपादन विधायक डॉ. पंकज भोयर ने व्यक्त किया. वे रविवार को विकास भवन में आयोजित वेब सिरिज के ऑडीशन पर बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे.
इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में नाट्य प्रतीक थिएटर के संचालक प्रतीक सूर्यवंशी, रील स्टॉर सोहेल अंसारी, गिरीश हबुर्डे, रील स्टार अक्षय मानवर, मॉडेल प्रचिति चांदणे, हुसैन अली, वैभव वाडाफले, अजय मोहिते उपस्थित थे. रविवार को आयोजित ऑडीशन में 600 कलाकारों ने पंजीयन करवाया था. जिसमें 405 कलाकारों ने ऑडीशन दिया और अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परीक्षकों का मन जीत लिया. ऑडीशन को सफल बनाने सोफी काजी, अभिनय किल्लेकर, सुशील बुरबुरे, आयुष ढोरे, पूनम बोबडे ने प्रयास किए.





