द रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल की शानदार जीत
क्रिकेट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन

नागपुर/दि.3 -विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन की ओर से आयोजित एस. ए. रहीम अंतर-शालेय क्रिकेट स्पर्धा 2025-26 के अंतिम मुकाबले में द रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेंटर पॉइंट स्कूल को पराजित कर शानदार जीत हासिल की.
विजेता टीम में अथर्व पटेल, भावेश बालाजी गायकवाड, दर्शन थोरकर, देवांश एम. भोयर, मोहम्मद उमर परवेझ शीकी, नागेश उमाले, ओम कंवर, राहुल ब्रिजकेश शर्मा, रोहित प्रशांत वंजारी, शब्द सिंग ठाकूर, सिद्धार्थ गुप्ता, सिद्धार्थ नमस्नी, सोहम संतोष नेमना, सुयश सुमित सरदार और तनिश राजेश अधे इन छात्रों का समावेश था. सभी खिलाडियों ने अनुशासनबद्ध तरीके से खेल का प्रदर्शन कर जीत पक्की की. खिलाडियों की सफलताव पर
गुणवंत व प्राविण्यसूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों का स्कूल के अध्यक्ष डॉ. सूरज अय्यर, सचिव डॉ. ज्योती अय्यर, संचालक डॉ. नंदलाल चौधरी, तथा प्राचार्य डॉ. तुषार चव्हाण ने अभिनंदन किया. इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मनःपूर्वक शुभकामनाएं दी. छात्रों की सफलता से द रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल की खेल परंपरा को बढावा मिला है. भविष्य में भी विद्यार्थी विविध स्पर्धा में सफलता की परंपरा कायम रखेंगे, यह विश्वास स्कूल प्रशासन ने व्यक्त किया है.





