झमाझम बारिश के बीच विदर्भ के राजा की निकली शाही सवारी
विसर्जन रैली शुरु होने से पहले भव्य पंडाल में हुई महाआरती

* उत्सव समिति प्रमुख अनिल अग्रवाल व मंडल प्रमुख दिनेश बूब के हाथों हुई महाआरती
* सीपी अरविंद चावरिया, डीसीपी गणेश शिंदे, पूर्व महापौर विलास इंगोले व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत की रही प्रमुख उपस्थिति
* जोरदार बारिश के बावजूद भक्तों के उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं
* पूरे ऐहतियात के साथ विशालकाय मूर्ति को निकाला गया भव्य पंडाल से बाहर
* खापर्डे बगीचा से निकलकर इर्विन चौक की ओर आगे बढी शोभायात्रा
* रात करीब 8 बजे राजकमल चौक पर भी होगी भव्य महाआरती, पश्चात भाविकों में बंटेगा प्रसाद
* शहर में विदर्भ के राजा की विसर्जन यात्रा के स्वागत हेतु जबरदस्त तैयारियां
* सडकों पर सजाई गई आकर्षक रंगोली, यात्रा मार्ग के दोनों ओर लगाए गए कदली वृक्ष व तोरण
* दर्जनों ढोल-ताशा व बैंड पथकों सहित आकर्षक झांकियों के साथ विदर्भ के राजा निजधाम की यात्रा पर रवाना
अमरावती/ दि. 11 – स्थानीय खापर्डे बगीचा परिसर स्थित न्यू आजाद गणेश मंडल द्वारा महलनुमा पंडाल में विदर्भ के राजा के तौर पर स्थापित भगवान श्री गणेश की विशालकाय प्रतिमा को विसर्जित करने हेतु आज 11 सितंबर को दोपहर करीब 4 बजे के आसपास भव्य विसर्जन शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ. इस समय विसर्जन यात्रा शुरु होने से पहले न्यू आझाद गणेशोत्सव 2025 के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल तथा न्यू आझाद गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद दिनेश बूब द्वारा विदर्भ के राजा की महाआरती की गई. इस अवसर पर शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, पूर्व महापौर विलास इंगोले व कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. जिन्होंने इस महाआरती में हिस्सा लिया. इसके साथ ही इस समय न्यू आझाद गणेशोत्सव मंडल का पंडाल विदर्भ के राजा के भक्तों से खचाखच भरा हुआ था. जिनमें शहर के अनेकों गणमान्य नागरिकों सहित महिलाओं व पुरुषों एवं आबालवृद्धों का समावेश था. इन सभी ने महाआरती में हिस्सा लेने के साथ ही भारी अंत:करण व नम आंखों के साथ अपने लाडले बाप्पा को निजधाम जाने हेतु बिदाई दी.
खापर्डे बगीचा परिसर स्थित न्यू आझाद गणेशोत्सव मंडल के विशालकाय पंडाल में हुई महाआरती के उपरांत विदर्भ के राजा के तौर पर स्थापित भगवान श्री गणेश की करीब 21 फीट उंची भव्य प्रतिमा को विशेष रुप से तैयार की गई ट्रॉली पर रखकर पंडाल से बाहर लाया गया. इस समय पूरा परिसर ढोल-ताशे व नगाडों की थाप से गुंजायमान हो उठा था. खास बात यह भी रही कि, जिस समय विदर्भ के राजा का विसर्जन जुलूस शुरु हो रहा था, ठीक उसी समय बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ जबरदस्त बारिश शुरु हो गई थी. लेकिन आसमान से मूसलाधार बरसता पानी भी न्यू आझाद मंडल के पदाधिकारियों सहित बाप्पा के भक्तों का उत्साह कम नहीं कर पाया, बल्कि अमरावती शहर व जिले सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र से इस विसर्जन यात्रा को देखने हेतु पहुंचे भाविकों का उत्साह तेज बारिश के बावजूद जबरदस्त तरीके से बना रहा.
समाचार लिखे जाने तक विदर्भ के राजा की विसर्जन शोभायात्रा खापर्डे बगीचा से निकलकर इर्विन चौक होते हुए मच्युरी टी पॉइंट की ओर आगे बढ चुकी थी. चूंकि इस समय रेलवे स्टेशन से राजकमल चौक की ओर जानेवाले रेलवे उडानपुल को हर तरह की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसे में विदर्भ के राजा की विसर्जन यात्रा के मार्ग में थोडा बदलाव करते हुए इसे मर्च्युरी टी पॉइंट से आगे बढाकर मालवीय चौक, जयस्तंभ चौक, श्याम चौक होकर राजकमल चौक ले जाया जाएगा तथा न्यू आझाद गणेशोत्सव मंडल द्वारा शुरु की गई डेढ दशक की परंपरा कायम रखते हुए राजकमल चौक पर विदर्भ के राजा की महाआरती की जाएगी. साथ ही महाआरती पश्चात सभी भाविक श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया जाएगा. इसके उपरांत इस शोभायात्रा को राजकमल चौक से यू टर्न लेकर आगे बढाया जाएगा और यह शोभायात्रा श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, वसंत टॉकीज, दीपक चौक, होटल आदर्श व चौधरी चौक होते हुए मोसीकॉल कारखाना परिसर में पहुंचेगी. जहां पर स्थित विशालकाय कुएं में विदर्भ के राजा की भव्य प्रतिमा का विसर्जन करने के उपरांत इस शोभायात्रा का समापन होगा.
* शोभायात्रा में एक दर्जन ढोल पथक शामिल
विदर्भ के राजा की शोभायात्रा में विविध झांकियों सहित एक दर्जन से अधिक ढोल पथक शामिल है, जिनमें स्वराज्य पथक, छत्रपति पथक, रामराज्य पथक, शौर्यरूद्र पथक, जगदंब पथक, शिवसाम्राज्य पथक, दैवत पथक, हिंदवी स्वराज्य पथक, शिवराष्ट्र पथक, राज्यसम्राट पथक सहित धामणगांव के ढोल पथक का समावेश है. इसके साथ ही इस शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह पर डी राज्य कलाकेन्द्र द्बारा शोभायात्रा मार्ग में सुंदर, आकर्षक रंगोली उकेरी गई है.
* लंबा मार्ग होने के बावजूद उत्साह जस का तस
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस बार रेलवे स्टेशन से राजकमल चौक की ओर जानेवाले रेलवे उडानपुल के हर तरह की आवाजाही के लिए बंद रहने के चलते अमरावतीवासियों को आशंका थी कि, इस बार विदर्भ के राजा की शोभायात्रा हमेशा की तरह अपने भव्य दिव्य अंदाज में निकलेगी अथवा नहीं. ऐसे में अमरावतीवासियों की इच्छा को देखते हुए न्यू आझाद गणेशोत्सव मंडल ने मौजूदा परिवेश में शोभायात्रा के मार्ग में थोडा परिवर्तन कर इसे लंबा रास्ता लेकर राजकमल चौक पर ले जाने और राजकमल चौक पर हर वर्ष की तरह विदर्भ के राजा की महाआरती करने का निर्णय लिया. ताकि अमरावती की सांस्कृतिक परंपरा बन चुकी ऐतिहासिक शोभायात्रा और राजकमल चौक की महाआरती के महत्व को कायम रखा जा सके. जिसके चलते इस शोभायात्रा के विसर्जन मार्ग में करीब डेढ किमी का इजाफा हुआ है. साथ ही विसर्जन यात्रा जारी रहने के दौरान जमकर बारिश भी हो रही है. लेकिन इसके बावजूद विदर्भ के राजा के प्रति श्रद्धा रखनेवाले भाविकों के उत्साह में कहीं कोई कमी दिखाई नहीं दी.
* शहर पुलिस का रहा तगडा बंदोबस्त, यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव
आज दोपहर बाद खापर्डे बगीचा परिसर से न्यू आझाद मंडल द्वारा विदर्भ के राजा के विसर्जन हेतु निकाली जानेवाली भव्य-दिव्य शोभायात्रा के मद्देनजर अमरावती शहर पुलिस द्वारा विसर्जन मार्ग पर दोपहर 12 बजे के आसपास से ही बंदोबस्त लगाना शुरु कर दिया गया था. साथ ही साथ विसर्जन यात्रा जारी रहते समय यातायात व्यवस्था में भी आवश्यक बदलाव किए गए थे, ताकि कहीं पर भी ट्रैफिक जाम वाली स्थिति न बने और किसी भी तरह का सडक हादसा घटित होने की संभावना भी न रहे. विसर्जन यात्रा के दौरान शहर पुलिस एवं यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी हालात को सामान्य व नियंत्रित रखने हेतु कडी मशक्कत करते दिखाई दिए.





