सत्ताधारियों ने आचार संहिता रखी ताक पर

आम आदमी पार्टी का आरोप

* शिकायत पर भी एक्शन नहीं लिया
अमरावती/ दि. 17 – आम आदमी पार्टी ने महापालिका चुनाव आचार संहिता के बावजूद सत्ताधारियों की मनमानी का आरोप किया. आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में अमरावती संगठक महेश देशमुख ने कहा कि विभागीय आयुक्त के पास इस विषय में गत 13 जनवरी को ही लिखित शिकायत देने पर भी कोई कार्रवाई चुनाव विभाग ने नहीं की. देशमुख ने खासकर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के रोड शो के समय का उल्लेख किया. जब समूचे शहर को बीेजेपी के बैनर, पोस्टर्स से पाट दिया गया था.
आम आदमी पार्टी ने बताया कि आज केन्द्रीय चुनाव आयोग को उन्होंने इस बारे में विस्तृत पत्र व शिकायत भेजी है. जिसमें शासकीय इमारत और सार्वजनिक जगहों पर राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर लगाने की मनाही और नियम का सरासर उल्लंघन किया गया. आम आदमी पार्टी ने कहा कि लोकशाही केवल मतदान तक सीमित नहीं. मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा का उपयोग कर रोड शो मेें राज्य के संसाधनों का अप्रत्यक्ष दुरूपयोग बताते हुए आप ने आरोप किया कि यह कृत्य चुनाव प्रक्रिया में समता को नष्ट करनेवाला और अन्य उम्मीदवारों पर अन्यायकारक है. चुनाव आयोग से इस बारे में एक्शन लेने की रिमांड उन्होंने की. उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर कई आरोप इस समय किए.

Back to top button