‘घर घर की एकही पुकार, चुनके लाओ घडी इस बार’

बेनोडा में राकांपा प्रत्याशियों के समर्थनार्थ नारों की गूंज

* अविनाश मार्डीकर, मंगेश मनोहरे, अर्चना पाटिल और सुजाता जवंजाल ने वोटर्स का लिया आशीर्वाद
अमरावती/दि.12 -राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत पवार गुट के प्रभाग 10 के उम्मीदवारों की पदयात्रा रविवार 11 जनवरी को सुबह बेनोडा परिसर से निकाली गई. इस क्षेत्र की महिला उम्मीदवारों ने सडक पर रंगोली व फूलों की सजावट कर परिसर को सजाया था. तथा मतदाताओं ने जगह-जगह प्रत्याशियों को माला पहनाकर उनका स्वागत करते हुए ‘घर घर की एकही पुकार, चुनके लाओ घडी इस बार’ का नारों से पूरे परिसर को गूंजायमान कर दिया. राकांपा उम्मीदवाद अविनाश मार्डीकर, मंगेश मनोहरे, अर्चनाताई पाटिल, सुजाता जवंजाल ने कार्यकर्ताओं समेत भीमटेकडी बेनोडा परिसर में पदयात्रा निकालकर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया. इस क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण किया गया तथा विविध मंदिरों में जाकर दर्शन किया. राष्ट्रवादी कांग्रेस का विजय असो, ऐसी घोषणाएं देकर यह पदयात्रा प्रभू कॉलनी पहुंची. प्रभू कॉलनी के मतदाताओं ने भी राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवारों का स्वागत कर समर्थन दर्शाया.
* सिंधी समाज ने दिया समर्थन
कल शाम राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवारों ने दस्तूर नगर में पदयात्रा निकाली. इस अवसर पर सिंधी समुदाय की ओर से अविनाश मार्डीकर, मंगेश मनोहरे, अर्चना पाटिल और सुजाता जवंजाल को भारी समर्थन मिलता दिखाई दिया. पदयात्रा में सिंधी समुदाय के प्रमुख नेता तथा मतदाता बडी संख्या में सहभागी हुए थे.
* दत्त कॉलनी में मतदाताओं की बैठक
प्रभाग 10 अंतर्गत आने वाले दत्त कॉलनी में राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थनार्थ स्थानीय नागरिकों ने बैठक लेकर प्रभाग के राकांपा के चारों उम्मीदवारों को विजयी करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही पूर्व सैनिक कॉलनी व पोस्टमन कॉलनी परिसर के नागरिकों ने भी बैठक लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशियों को समर्थन घोषित किया.
* जयंत कॉलनी में भी उत्स्फूर्त प्रतिसाद
जयंत कॉलनी के मतदाताओं ने राकांपा उम्मीदवारों के लिए बैठक आयोजित कर चारों उम्मीदवारों को समर्थन घोषित किया. 9 वर्षों से कॉलनी परिसर का विकास नहीं होने से अब परिवर्तन चाहिए, ऐसी प्रतिक्रिया जयंत कॉलनी परिसर के मतदाताओं ने व्यक्त की.

 

Back to top button