अब भी चल रही तेंदूए की खोज
नागरिकों में भय का वातावरण

* रतन इंडिया प्रकल्प के पास मिले थे फुट प्रिंट
अमरावती /दि.17– समिपस्थ नांदगांव पेठ के पास रतन इंडिया उर्जा प्रकल्प परिसर में बुधवार की शाम तेंदूए के फुट प्रिंट पाए गए थे. जिसके बाद वन विभाग द्वारा तेंदूए की खोजबीन करनी शुरु की गई थी, परंतु अब तक इस परिसर में तेंदूए का कोई अतापता नहीं चल पाया है. जिसकी वजह से पूरे परिसर में तेंदूए को लेकर अच्छी-खासी दहशत देखी जा रही है और रतन इंडिया उर्जा प्रकल्प के कामगारों में डर का वातावरण है. साथ ही साथ प्रकल्प के बाहर रहनेवाले लोगों में असुरक्षा की भावना देखी जा रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने परिसर में गश्त लगानी शुरु कर दी है. साथ ही नागरिकों से रात के समय घर से बाहर नहीं निकलने का आवाहन भी किया है.
वन विभाग के सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस परिसर में अगले कुछ दिनों तक खोज अभियान लगातार जारी रहेगा और ट्रैप कैमरों के जरिए तेंदूए की गतिविधियों पर ध्यान रखा जाएगा. इस बीच प्रकल्प प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा भी किसी भी अप्रिय स्थिति को टालने हेतु आवश्यक उपाय किए जा रहे है. ज्ञात रहे कि, रतन इंडिया उर्जा प्रकल्प परिसर 1350 एकड क्षेत्रफल में स्थित है. जिस स्थान पर कामगारों द्वारा काम किया जाता है, उसे यदि छोड दिया जाए तो करीब एक हजार क्षेत्रफल में जंगल परिसर जहां पर जंगली सूअर, हरिण व खरगोश जैसे वन्य प्राणी है. जो इसी परिसर में स्थित तालाब पर पानी पीने के लिए आते है. यह स्थिति तेंदूए के लिए शिकार करने हेतू पूरी तरह से अनुकूल है. ऐसे में संभवत: अपने शिकार की तलाश हेतू तेंदूआ इस परिसर में छिपकर बैठा हो, ऐसी संभावना जताई जा रही है. वहीं इतने बडे जंगल परिसर में तेंदूए की तलाश हेतु खोज अभियान चलाना वन विभाग के लिए काफी बडी चुनौती साबित हो रहा है.





