19 व 20 को बिरला ओपन माइंडस् इंटरनैशनल स्कूल का द्वितीय वार्षिक समारोह

18 को विजय ग्रंथ के महापारायण से होगा आयोजन का प्रारंभ

* बिरला ओपन माइंडस् एज्युकेशन के संस्थापक निर्वाण बिरला होंगे अतिथि
* श्रीमंत योगी ट्रस्ट के चेयरमैन सुधीर वाकोडे ने दी जानकारी
अमरावती/दि.13 – समीपस्थ रेवसा परिसर में श्री गुरु गजानन धाम में श्रीमंत योगी एज्युकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित बिरला ओपन माइंडस् इंटरनैशनल स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव आगामी 19 व 20 दिसंबर को शाला परिसर में ही बडी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. जिसका विधिवत प्रारंभ 18 दिसंबर को सुबह 7 बजे से श्री संत गजानन विजय ग्रंथ के महापारायण समारोह से होगा. जिसमें मुखोद्गत वाचक सौ. उज्वलाताई देशमुख द्वारा विजय ग्रंथ का हजारों गजानन भक्तों के साथ पारायण किया जाएगा. इसके उपरांत 19 दिसंबर को कक्षा तीसरी से आठवीं तथा 20 दिसंबर को प्री-प्राईमरी सहित कक्षा पहली से दूसरी के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव के तहत एक से बढकर एक कलात्मक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी.
विशेष उल्लेखनीय है कि, 18 व 19 दिसंबर को आयोजित बिरला ओपन माइंडस् इंटरनैशनल स्कूल के इस दो दिवसीय द्वितीय वार्षिकोत्सव में बिरला ओपन माइंडस् एज्युकेशन एंड बिरला ब्रेनियास के संस्थापक एवं प्रबंध संचालक निर्वाण बिरला की विशेष उपस्थिति रहनेवाली है. साथ ही दो दिन चलनेवाले इस वार्षिकोत्सव में बतौर प्रमुख अतिथि पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू, तिवसा क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे, शिवसेना की उपनेता प्रीति संजय बंड, संगाबा अमरावती विवि के कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते, विभागीय शिक्षा उपसंचालक नीलिमा टाके, जिला शिक्षा अधिकारी प्रिया देशमुख, उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर एवं अमरावती के तहसीलदार विजय लोखंडे उपस्थित रहेंगे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्रीमंत योगी एज्युकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन एवं बिरला ओपन माइंडस् इंटरनैशनल स्कूल के संचालक सुधीर वाकोडे सहित शाला प्रशासन द्वारा बताया गया कि, 19 दिसंबर को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक कक्षा तीसरी से पांचवीं तथा शाम 5 से रात 8 बजे तक कक्षा छठवीं से आठवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी. वहीं 20 दिसंबर को प्री-प्राईमरी के छात्र-छात्राओं द्वारा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तथा कक्षा पहली व दूसरी के छात्र-छात्राओं द्वारा शाम 5 से रात 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, इस जानकारी के साथ ही श्रीमंत योगी एज्युकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट तथा बिरला ओपन माइंडस् इंटरनैशनल स्कूल द्वारा सभी से इस दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में उपस्थित रहते हुए शाला के नवनिहाय छात्र-छात्राओं का उत्साह बढाने का आवाहन किया है.
* शाला में वार्षिक स्नेह सम्मेलन जमकर चल रही तैयारी
आगामी 19 व 20 दिसंबर को आयोजित होने जा रहे वार्षिक स्नेहसम्मेलन की बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल में तैयारियां जोरों पर हैं, जिसके तहत छात्र नृत्य, नाटिका, गायन, वादन एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए उत्साहपूर्वक अभ्यास कर रहे हैं. प्रत्येक समूह के लिए प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है. इस भव्य आयोजन में कक्षा-वार आकर्षक थीम तय की गई हैं, जिसमें प्री-प्राइमरी के छात्र-छात्राओं द्वारा परीलोक की जादुई दुनिया, कक्षा पहली व दूसरी के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगों की अद्भुत दुनिया, कक्षा तीसरी से पांचवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा खोज के चमकते किरणें तथा कक्षा छठवीं से आठवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी.
* बच्चों सहित अभिभावकों के लिए यादगार रहेगा आयोजन
इस आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए श्रीमंत योगी एज्युकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन सुधीर वाकोडे ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण और स्नेह सम्मेलन से विद्यार्थियों की कल्पनाशक्ति, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास को नई दिशा मिलेगी. साथ ही वार्षिक स्नेह सम्मेलन 2025 विद्यार्थियों की प्रतिभा और मेहनत का भव्य मंच बनकर यादगार साबित होगा. इसके अलावा बिरला ओपन माइंडस् इंटरनैशनल स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता के. ने बताया कि स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है और ऐसे आयोजन बच्चों की सोच को व्यापक बनाते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, इस समय पूरा विद्यालय रंग-बिरंगे परिधानों, सांस्कृतिक माहौल और उत्साह से सराबोर है.

Back to top button