मानसून का दूसरा चरण विदर्भ के लिए शानदार
औसत से अधिक बरसात का अंदाज

अमरावती/ दि. 1- मौसम विभाग के नागपुर स्थित केन्द्र ने मानसून के दूसरे सत्र में समूचे विदर्भ में औसत से अधिक बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. विभाग ने बताया कि जून की बारिश की कमी जुलाई में काफी हद तक पूर्ण हो गई है. अगस्त और सितंबर में भी जोरदार बारिश रहनेवाली है. हालांकि अमरावती के प्रसिध्द मौसम वैज्ञानिक प्रा. डॉ. अनिल बंड ने आगामी 10 अगस्त तक पश्चिम विदर्भ में तेज या तूफानी बारिश की संभावना को खारिज किया. यह अंदाज जरूर जताया कि बारिश औसत से ज्यादा रह सकती है. गणेशोत्सव के दौरान भी बारिश का दौर जारी रह सकता है.
उल्लेखनीय है कि विदर्भ मेें इस बार जून के अधिकांश दिन कोरे रह गये थे. जिससे बुआई विलंब से हुई. जुलाई में अधिकांश भागों में बेहतर बरसात के कारण सभी ने राहत महसूस की है. अब अगस्त, सितंबर का अंदाज मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. जिसके अनुसार दोनों ही संभाग अमरावती और नागपुर में दूसरा दौर अच्छा रहेगा. भरपूर बारिश होगी. तापमान अगले कुछ दिनों में दो तीन डिग्री चढ सकता है.





