13 से 23 नवं. दौरान ‘इन’ ट्रेनों की सेवा रहेगी रद्द

रेल यात्रियों को जमकर हो सकती है परेशानी

अमरावती/दि.4- त्योहारों के मौसम में इन दिनों रेलवे ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में अब यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं, क्योंकि तकनीकी काम के चलते कई ट्रेनों की फेऱियाँ रद्द की गई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों की दूरी घटा दी गई है. इस संदर्भ में रेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे के शालीमार स्टेशन पर यार्ड रीमॉडेलिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य जारी है. इस कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, जबकि कुछ की आवाजाही प्रभावित होगी. भुसावल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों पर भी इसका असर होगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित ट्रेन का समय और स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य जाँच लें. वहीं दूसरी ओर त्योहारों के मौसम में भले ही रेलवे ने अतिरिक्त विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है, परंतु अब तकनीकी कार्य के चलते नियमित ट्रेनों को रद्द करने की नौबत आ गई है. इससे यात्रियों को भारी असुविधा और यात्रा में बाधा का सामना करना पड़ेगा.                                                                                                         * पूरी तरह रद्द रहने वाली ट्रेनें
ट्रेन क्रमांक 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस 13 से 23 नवंबर तक रद्द रहेगी.
ट्रेन क्रमांक 18030 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 13 से 21 नवंबर तक रद्द रहेगी.
ट्रेन क्रमांक 12151 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस 12, 13 और 19 नवंबर को रद्द रहेगी.
ट्रेन क्रमांक 12152 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 14, 15 और 21 नवंबर को रद्द रहेगी.
* कम दूरी तक चलने वाली ट्रेनें
तकनीकी कार्य के कारण कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित स्टेशन तक नहीं जाएँगी और बीच के स्टेशन पर ही समाप्त होंगी. जिसके तहत ट्रेन क्रमांक 12101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस 18 नवंबर को संत्रागाछी स्टेशन पर समाप्त होगी. ट्रेन क्रमांक 12102 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 20 नवंबर को संत्रागाछी से अपने निर्धारित समय पर चलेगी. ट्रेन क्रमांक 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 19 नवंबर को संत्रागाछी पर समाप्त होगी. ट्रेन क्रमांक 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 21 नवंबर को संत्रागाछी से अपने निर्धारित समय पर रवाना होगी.

Back to top button