अर्जुन नगर में नलिनीकृष्णपुरम और राष्ट्रसंत कॉलोनी में सीवेज व्यवस्था पूरी तरह फेल

अंडरग्राउंड पाइप नहीं

* सफाई का काम प्रशासन नहीं, बल्कि नागरिक कर रहे है
अमरावती/दि.18 -अमरावती के अर्जुन नगर इलाके में नलिनीकृष्णपुरम और राष्ट्रसंत कॉलोनी दोनों में सीवेज व्यवस्था का मामला पिछले कई सालों से लंबित है और अब हालात बहुत गंभीर हो गए हैं. इस इलाके में घरों से निकलने वाले सीवेज को मेन नाले में डालने के लिए न तो कोई नाली उपलब्ध है और न ही कोई अंडरग्राउंड ड्रेनेज पाइपलाइन बिछाई गई है. इस वजह से, गंदा पानी खुली जगहों, झाडियों और सडकों के किनारे जमा हो रहा है, जिससे इलाके में बहुत बुरी गंदगी फैल रही है.
जमा हुए सीवेज से कीचड, प्लास्टिक और घरेलू कचरे के ढेर लग गए हैं. पूरे इलाके में तेज बदबू फैल गई है और मच्छरों और अन्य कीटों की पैदास बडे पैमाने पर बढ गई है. इस वजह से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बढ गया है. बच्चों, बुज़ुर्गों, महिलाओं और बीमार लोगों की सेहत को सीधा खतरा है. इस स्थिति में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मनपा प्रशासन ने अब तक इस इलाके में कोई सफाई अभियान नहीं चलाया है. यह प्रशासन की नाकामी का जीता-जागता उदाहरण है, और लोगों ने मनपा प्रशासन पर बुनियादी नागरिक सुविधाएं देने में पूरी तरह से नाकाम रहने का आरोप लगाया है.
स्थानीय लोगों द्वारा स्वच्छता विभाग, ड्रेनेज विभाग और संबंधित अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. अस्थायी समाधान भी न होने से लोगों में भारी नाराजगी और गुस्सा दिख रहा हैं. मानसून के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर होने की संभावना है और सडक पर बहने वाला गंदा पानी घरों में घुसने का खतरा है. नलिनीकृष्णपुरम और राष्ट्रसंत कॉलोनी के लोगों की जोरदार मांग है कि मनपा प्रशासन तुरंत पूरे इलाके की जिम्मेदारी ले, जमा हुए सीवेज और कचरे को पूरी तरह से हटाए, और इन दोनों कॉलोनियों के सीवेज को मुख्य नाली से जोडने के लिए तुरंत एक सही खुली नाली या अंडरग्राउंड ड्रेनेज पाइपलाइन बिछाए. साथ ही, भविष्य में ऐसी स्थिति निर्माण होने से रोकने के लिए एक स्थायी और शास्त्रीय पद्धति से ड्रेनेज व्यवस्था बनाई जाए. स्थानीय निवासियों ने यह भी स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत ध्यान नहीं दिया तो नागरिकों को लोकतांत्रिक तरीकों से आंदोलन छेडना पडेगा.

Back to top button