शिंदे सेना ने उतारे 70 प्रत्याशी

बीजेपी की बगावत से धनुष्य बाण की बन आयी

* सोमवार देर रात अचानक भंग हुई भाजपा से युति
* अच्छे उम्मीदवार हाथों हाथ मिल गये                                                                                                                                   अमरावती/ दि. 30 – महापालिका चुनाव के लिए शिवसेना शिंदे गट के साथ बीजेपी की युति हां- ना- के बीच आखिरकार सोमवार देर रात युति टूट गई. इसका घटनाक्रम बडा विचित्र रहा. हालांकि दोनों ही दलों के नेता युति होने का देर तक दावा करते रहे. सीटों का बंटवारा बताने के लिए तैयार न थे. देर रात बीजेपी के साथ मनपा चुनाव का गठजोड न हो पाने के बाद शिवसेना शिंदे गट ने आज सबेेरे से होटल महफिल के खास कमरे से पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा शुरू की. बीजेपी के साथ सम्मानजनक गठजोड नहीं होने के बाद युति नहीं होने का ऐलान किया गया.
शिंदे गट की ओर से मंत्री संजय राठोड, कैप्टन अभिजीत अडसूल, पूर्व विधायक संजय रायमुलकर, उपनेता प्रीति बंड, जिला प्रमुख संतोष बद्रे और अन्य नेताओं ने एबी फार्म के साथ धनुष्य बाण की उम्मीदवारी विविध प्रत्याशियों को प्रदान की. एक के बाद एक उम्मीदवार ए बी फार्म लेकर होटल महफिल के कक्ष से बडी ही हर्षित मुद्रा में निकल रहे थे
बीजेपी के बागी मिले हाथों हाथ
दोपहर को शिवसेना शिंदे गट ने 70 उम्मीदवारों की सूची घोषित की. भाजपा के कई इच्छुक समय पर शिवसेना से जुड गये और धनुष्य बाण की उम्मीदवारी प्राप्त कर ली. शिंदे गट को लगे हाथ अच्छे उम्मीदवार मिल गये. कई प्रभागों में बीजेपी के दावेदारों के आज नामांकन के आखरी दिन और ऐन समय पर राज्य की सत्ता में सहयोगी शिवसेना शिंदे की उम्मीदवारी खुशी- खुशी प्राप्त की. उनमें सतीश करेसिया, शिल्पा पाचघरे, राजा खारकर, डॉ. अद्बैत पानट, राजेंद्र महल्ले, संजय कटारिया के नाम लिए जा सकते हैं. ऐसे ही अन्य दलों के भी कुछ इच्छुक समय पर शिंदे गट से जुडे और उम्मीदवारी लेने में सफल रहे. उनमें नीलम मालवीय, ज्योति साहू के नाम लिए जा सकते है. जवाहर गेट प्रभाग में भी शिंदे सेना ने कांचन विजयदादा उपाध्याय को उम्मीदवारी दी है. वे पहले बीजेपी की नगरसेविका रह चुकी है.
डॉ. अद्बैत पानट धनुष्य बाण लेकर मैदान में
अंबा पेठ प्रभाग 13 से बीजेपी के दावेदार बताए जा रहे डॉ. अद्बैत पानट को भी शिवसेना शिंदे ने धनुष्ण बाण लेकर मैदान में उतार दिया है. जबकि इस प्रभाग में र्डॉ. पानट को बीजेपी की उम्मीदवारी का बडा दावा किया जा रहा था. उधर जवाहर गेट – बुधवारा प्रभाग 14 अ में शिंदे गट ने उम्मीदवार नहीं उतारा है. यहां से कांग्रेस के धुरंधर विलास इंगोले ओबीसी सीट से लगातार सातवां चुनाव लडने जा रहे हैं. शिंदे गट के बीजेपी के साथ तालमेल न हो पाने के कारण को सामने कर जगदीश गुप्ता ने आज सुबह ही पार्टी त्याग का ऐलान किया था.

Back to top button