शिवसेना उबाठा और मनसे युति का ऐलान कल

संजय राउत का दावा, सब कुछ हो गया फाइनल

* ठाकरे बंधु महापालिका चुनाव हेतु एकत्र, औपचारिकता शेष
मुंबई/ दि. 22 – बृहन मुंबई सहित प्रदेश की महापालिका चुनाव हेतु शिवसेना उबाठा और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच सब कुछ फाइनल हो गया है. अधिकृत तथा औपचारिक ऐलान कल किया जा सकता है. यह दावा शिवसेना उबाठा प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने आज मीडिया से बात करते हुए किया. एक अन्य समाचार मेें कहा गया कि युवा नेता आदित्य ठाकरे ने भी इसी प्रकार के संकेत दिए और बताया कि सोमवार को सभी बातों को फाइनल कर घोषणा अति शीघ्र की जायेगी.
धूमधाम से होगा ऐलान
शिवसेना उबाठा नेता संजय राउत ने कहा कि कल 23 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. ऐसे में शिवसेना उबाठा और मनसे की युति का ऐलान गाजे बाजे से किया जायेगा. मुंबई के अलावा पुणे, नाशिक, ठाणे, कल्याण डोंबिवली मनपा में दोनों पार्टियों का गठजोड मिलकर चुनाव लडेगा. संजय राउत ने इस गठबंधन को प्रदेश में सत्तारूढ महायुति के लिए टेंशन बढानेवाला निरूपित किया.

Back to top button