दुकान का नौकर ही निकला चोर
20 ग्राम की सोने की चैन और नकद राशि बरामद

* फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.24- दुकान का नौकर ही अपने मालिक के घर में चोरी करता हुआ रंगेहाथ पकडा गया. इस आरोपी ने अपने मकान मालिक के यहां से एक माह पूर्व 20 ग्राम सोने की चैन भी उडाई थी. पुलिस ने वह चैन और नकद राशी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई फ्रेजरपुरा पुलिस ने की.
जानकारी के मुताबिक 22 दिसंबर की शाम 6 बजे शिकायतकर्ता की पत्नी और बेटी अपने फ्लैट के बेडरूम में आराम कर रहे थे तब उन्हें कुछ गिरने की आवाज आई. तब वे बेडरूम के बाहर निकले तब उन्हें घर के बाहर कोई भागता हुआ दिखाई दिया. वह संदिग्ध और कोई नहीं बल्कि दुकान में काम करनेवाला समीर चोपकर था. वह भयभीत होकर शिकायतकर्ता के फ्लैट परिसर के गार्डन में छीप गया था. कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंची और समीप को कब्जे में लेकर साथ ले गई. पश्चात शिकायतकर्ता ने हॉल के टेबल पर रखा पर्स देखा तो उसमें से 5500 रुपए गायब थे. वह पैसे समीर ने ही चुराए रहने का संदेह हुआ. एक माह पूर्व भी शिकायतकर्ता के घर से 20 ग्राम सोने की चेन चोरी हो गई थी. जिसकी किमत ढाई लाख रुपए है. आरोपी समीर संतोष चोपकर (19) को कब्जे में लेकर जब उसकी जेब की तलाशी ली गई तब उसके पास से नकद 5500 रुपए बरामद हुए. साथ ही उससे पुलिस ने कडी पूछताछ की तब उसने अपने मकान मालिक के घर से एक माह पूर्व सोने की चेन भी चुराने की कबुली दी. वह चेन और नकद राशी पुलिस ने जब्त कर ली है. यह कार्रवाई फ्रेजरपुरा के सहायक आयुक्त कैलाश पुंडकर, थानेदार रोशन सिरसाठ के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक हेमंत फड, हेड कांस्टेबल रज्जक शेकुवाले जवान सूरज यादव, रूपेश येरणे, जाधव, चालक रामकृष्ण चंगोले के दल ने की.





