दुकान संचालक से 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला

अमरावती मनपा का प्लास्टिक जब्ती व डस्टबिन जांच अभियान

अमरावती/दि.11 – अमरावती मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक तथा अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाइक के निर्देशानुसार 4 दिसंबर 2025 को झोन क्र. 4 बडनेरा क्षेत्र के जुना बायपास रोड परिसर में प्लास्टिक जब्ती एवं डस्टबिन की उपलब्धता संबंधी विशेष अभियान चलाया गया. यह कार्रवाई वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. अजय जाधव और सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे के मार्गदर्शन में की गई. अभियान के दौरान कुल 12 प्रतिष्ठानों की जांच की गई. निरीक्षण में सभी स्थानों पर कपड़े या कागज की थैलियों अथवा 51 माइक्रॉन से अधिक मोटाई वाले प्लास्टिक का ही उपयोग पाए जाने की पुष्टि हुई.
हालांकि सलूजा सेलिब्रेशन लॉन में भोजन संबंधी कचरा अन्यत्र फेंके जाने का मामला सामने आने पर प्रतिष्ठान संचालक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. अभियान में वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक शारदा गुल्हाने, प्लास्टिक नोडल अधिकारी विनोद टांक, स्वच्छता निरीक्षक सोपान माहुलकर, यश सावरकर, मेघराज ढेनवाल तथा होटल-वेस्ट स्वच्छता निरीक्षक प्रसाद कुलकर्णी उपस्थित रहे. मनपा की इस कार्रवाई से क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग पर नियंत्रण में भी सहायता मिलने की उम्मीद जताई गई है.

 

Back to top button