बडनेरा में बंद पडा सौर उर्जा प्रकल्प होगा शुरु
महावितरण कंपनी ने जारी की निविदा

अमरावती /दि.5– बडनेरा में महावितरण की जगह पर स्थित 1.4 मेगावैट वाला सौर उर्जा प्रकल्प विगत करीब सवा तीन वर्ष से बंद पडा है और इस प्रकल्प में लगाए गए सोलर प्लेट के आसपास झाडियां उगाई है. जिसकी खबर सामने आते ही जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व महावितरण कंपनी द्वारा इसकी गंभीर दखल ली गई और मुंबई से महावितरण के अधिकारियों ने अमरावती पहु ंचे. जिन्होंने मुख्य अभियंता को साथ लेकर संबंधित कंपनी से चर्चा की. जानकारी के मुताबिक महावितरण से इस प्रकल्प को एक कंपनी ने चलाने हेतु लेकर एक अन्य कंपनी को दिया था. परंतु मनुष्यबल का अभाव रहने के चलते यह प्रकल्प पूरी तरह से बंद पड गया. ऐसे में जिस कंपनी के साथ महावितरण ने इस प्रकल्प को लेकर करार किया था, अब उस कंपनी ने यह प्रकल्प किसी अन्य कंपनी को चलाने हेतु देने के बारे में नए सिरे से निविदा जारी की है, इस आशय की जानकारी देते हुए महावितरण के मुख्य अभियंता अशोक सालुंके ने बताया कि, आगामी दो माह में यह प्रकल्प शुरु हो जाएगा. बता दें कि, मुख्यमंत्री सौर उर्जा प्रकल्प-1 योजना अंतर्गत बडनेरा परिसर के कम से कम 5 से 6 गांवों के किसानों को खेती-किसानी के लिए दिन के समय भी बिजली मिले, इस उद्देश्य से यह सौर प्रकल्प स्थापित किया गया था. जिसके लिए बडनेरा में महावितरण केंद्र के पास करीब 5 एकड जगह में यह प्रकल्प स्थापित किया गया. परंतु वर्ष 2019 में शुरु किया गया यह प्रकल्प फरवरी 2022 से बंद पडा है. इस प्रकल्प में लगभग 4 हजार सौर पैनल लगे हुए है. परंतु इस प्रकल्प के जरिए किसानों को बिजली मिलना तो दूर, बल्कि इस प्रकल्प के सोलर पैनलो के आसपास झाड-झंखाड उग आए है. जिसके चलते इस प्रकल्प को सरकारी व प्रशासनिक अनास्था का प्रतिक कहा जा सकता है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस प्रकल्प के लिए करोडों रुपयों का खर्च हुआ है, परंतु इसके बावजूद भी क्षेत्र के किसानों को दिन के समय बिजली उपलब्ध कराने से संबंधित सरकार व महावितरण का उद्देश्य सफल नहीं हुआ है. जिससे संबंधित खबरे सामने आते ही जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने महावितरण के अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ की. साथ ही अब यह विषय सीधे मुख्यमंत्री तक जा पहुंचा है. जिसके बाद मुंबई से महावितरण के वरिष्ठ अधिकारी अमरावती पहु ंचे और उन्होंने इस विषय को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ चर्चा की. जिसके बाद मुख्य अभियंता ने तत्काल ही महावितरण के साथ सौर प्रकल्प को लेकर करार में रहनेवाली कंपनी के साथ चर्चा की. जिसके बाद संबंधित कंपनी की ओर से बताया गया कि, अब इस प्रकल्प को चलाने हेतु किसी नई कंपनी का चयन किया जाएगा. जिसके लिए निविदा जारी कर दी है और यह प्रक्रिया पूरी करते हुए, आगामी दो माह में इस प्रकल्प को शुरु कर दिया जाएगा.





