अवकाश पर आए जवान की आंखो के सामने पत्नी ने तोडा दम

जवान और बेटा बचे, ससुराल जाते समय हुई दुर्घटना

* बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा मार्ग की घटना
बुलढाणा/दि.13- बुलढाणा जिले केे सिंदखेड राजा मार्ग पर नागझरी नाला के पास हुई दुर्घटना में एक महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि उसका बेटा और दुपहिया चालक पति दोनों बाल-बाल बच गए. राहेरी बु. निवासी और वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत और अवकाश पर आए प्रमोद सुरेश गवई (32) यह पत्नी कोमल गवई (25) और बेटा बुलेट से ससुराल लोणार जा रहे थे तब यह सडक हादसा हुआ. दिल दहला देनेवाली इस घटना से संपूर्ण जिले में शोक व्याप्त हैं.
जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना में कार्यरत जवान प्रमोद गवई अवकाश पर अपने घर आए थे. अपने परिवार के साथ कुछ दिन खुशी के पल वे बिता रहे थे. लेकिन पत्नी के साथ यह अवकाश अंतिम रहेगा यह किसी को पता नहीं था. वे अपनी पत्नी और बेटे को लेकर राहेरी बु. से ससुराल लोणार शहर की तरफ बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे. जा रहे थे तब सिंदखेड राजा मार्ग पर नागझरी नाला के पास सामने चल रही बैलगाडी को दुपहिया का धक्का लगने से मोटर साइकिल अचानक रूक गई. उस समय बुलेट पर पीछे बैठी कोमल गवई सकड पर गीर गई. उसी समय सामने से जालना की तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच 21/वीडब्ल्यू 3344 ने महिला को कुचल दिया और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस दुर्घटना में प्रमोद गवई और उसका बेटा दोनों बच गए. घटना की जानकारी मिलते ही कीनगांव राजा थाने का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर शव सिंदखेड राजा भेजा गया. आरोपी ट्रक चालक हादसे के बाद घटनास्थल से गाडी लेकर भगा गया. इस घटना से संपूर्ण परिसर के मित्रपरिवार और रिश्तेदारों में शोक व्याप्त हैं.
* एक अन्य घटना में युवक की मौत
नांदुरा मार्ग पर स्थानीय कृउबास के सामने रात 7 से 8 बजे के दौरान दुर्घटना हुई. मोटर साइकिल दुर्घटना में अनूप खर्चे (30) की मृत्यु हो गई. सडक पार कर घर जाते समय उसकी दुपहिया दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कृषि उत्पन्न बाजार समिति के पास के मोड पर यह घटना घटित हुई. इस हादसे में अनूप गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे तत्काल बुलढाणा ले जाया गया. लेकिन उसकी मृत्यु हो गई. अनूप यह युवा किसान का उसके पीछे पत्नी, एक बेटा, माता-पिता और भाई का भरापूरा परिवार हैं.

Back to top button