पिता की हत्या के बाद फरार हुआ आरोपी बेटा गिरफ्तार
मध्य प्रदेश पुलिस की अमरावती में कार्रवाई

अमरावती/दि.29- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अपने सगे पिता की निर्मम हत्या कर तीन महीने से फरार चल रहे आरोपी घुघरी निवासी हेमराज रामसा इवणे को अमरावती पुलिस ने आज सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को प्लस लाइन क्षेत्र से पकडा गया और उसे तुरंत मध्यप्रदेश पुलिस की टीम के हवाले कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के भैंसदेही थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज हत्या की घटना में मृतक रामसा इवणे की हत्या उसके अपने घर में ही की गई थी. आरोपी हेमराज ने ही अपने पिता की हत्या की थी, जिसके बाद वह फरार हो गया था. मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मध्यप्रदेश पुलिस की एक टीम अमरावती के गाडगे नगर थाना पहुंची. स्थानीय पुलिस कर्मी गुलरेज खान की महत्वपूर्ण सूचना और सक्रिय सहयोग से आरोपी का पता लगाया गया और उसे धर दबोचा गया. यह गिरफ्तारी अंतरराज्यीय पुलिस सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसमें अमरावती पुलिस ने फरार आरोपी को पकडने में निर्णायक भूमिका निभाई. आरोपी हेमराज को अब मध्यप्रदेश ले जाया जाएगा. जहां उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा. इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में राहत की लहर है.





