अचलपुर के अटके सिंचाई प्रकल्पों को मिली संजीवनी
विधायक प्रवीण तायडे के प्रयास सफल, जलसंपदा मंत्री ने दी हरी झंडी

अमरावती/दि.15 – अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से दायित्व के अभाव में अटके पडे चार प्रमुख सिंचाई प्रकल्पों को आखिरकार मंजूरी मिल गई हैं. शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक प्रवीण तायडे की ठोस और प्रभावी मांग के बाद गिरीश महाजन ने इस प्रकल्पों को हरी झंडी दे दी. अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के बोर्डी नाला प्रकल्प, राजुरा प्रकल्प, राजनापूर्णा बैराज प्रकल्प और वासनी मध्य प्रकल्प दायित्व न मिलने के कारण लंबे समय से अधूरे थे, जिससे करीब 11,930 हेक्टेअर कृषि क्षेत्र सिंचाई वे वंचित था. वासनी मध्यम प्रकल्प पर अब तक 643.51 करोड रुपए खर्च हो चुके हैं. इसके पूर्ण होने पर 5043 हेक्टेअर क्षेत्र को सिंचाई का लाभ मिलेगा. वर्ष 2016-17 से यह प्रकल्प रूका हुआ था, जिसे पूरा करने के लिए 65.65 करोड रुपए के दायित्व की आवश्यकता बताई गई. विधायक तायडे ने यह मुद्दा सदन में प्रभावी ढंग से उठाया.
अन्य तीनों प्रकल्पों के लिए अपेक्षाकृत कम निधि की जरूरत हैं.सभी प्रकल्प पूरे होते ही क्षेत्र के हजारों किसानों की सिंचाई का सीधा लाभ मिलेगा, कृषि उत्पादन बढेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी. मंजूरी मिलने के बाद विधायक प्रवीण तायडे ने विश्वास जताया कि इन निर्णयों से अचलपुर क्षेत्र के किसानों को ‘खरी जलसंजीवनी’ मिलेगी और वर्षों से लंबित सिंचाई समस्या का स्थायी समाधान होगा.





