आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए राज्य सरकार की ‘स्मार्ट सोलर योजना’
1 किलोवैट सोलर प्रोजेक्ट पर 95 प्रतिशत तक सब्सिडी

अमरावती/दि.31 -राज्य सरकार ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों, गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों और कम बिजली इस्तेमाल करने वाले नागरिकों के लिए ‘स्मार्ट’ (स्मार्ट – स्वयंपूर्ण महाराष्ट्र आवासीय रूफ टॉप सोलर) सोलर योजना शुरू की है. इस योजना की वजह से गरीब परिवारों को अपने बिजली बिल से बडी राहत मिलेगी. इसलिए, मुख्य अभियंता अशोक सालुंके ने परिमंडल के पात्र ग्राहकों से इसका फायदा उठाने की अपील की है.
महावितरण द्वारा लागू की जा रही इस योजना के तहत, जीरो से 100 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वाले योग्य बिजली उपभोक्ताओं के घरों की छत पर 1 किलोवैट क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट लगाया जाएगा. इसके लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त योजना के साथ-साथ राज्य सरकार की स्मार्ट योजना में अतिरिक्त सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है. इसलिए, सोलर प्रोजेक्ट की लागत का 80 से 95% हिस्सा सरकार उठाएगी और लाभार्थियों को बहुत कम रकम देनी होगी. खासकर, जिन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा मिला है, उन्हें इस योजना का सीधा फायदा मिलेगा.
* योजना का उद्देश्य
योजना के जरिए, राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को अपने घरों पर सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगाने के लिए बढ़ावा दे रही है, जिससे वे बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बन सकें, और इससे पैदा होने वाली अतिरिक्त बिजली से पैसे भी जुटा सकें और पर्यावरण के अनुकूल बिजली बना सकें.
* अतिरिक्त सब्सिडी का प्रावधान
इस योजना का मुख्य मकसद आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है, और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुआवजा योजना के तहत 30,000 रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी के अलावा, राज्य सरकार की स्मार्ट स्कीम में इस स्कीम के लाभार्थियों को अतिरिक्त सब्सिडी दी गई है.
* लाभार्थी का हिस्सा और सब्सिडी
इस योजना में, लाभार्थी ग्राहकों के घर की छत पर 1 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगाया जाएगा. इसलिए, 50,000 रुपये प्रति किलोवाट की आधारभूत कीमत मानते हुए, गरीबी रेखा से नीचे के आने वाले ग्राहकों को लाभार्थी हिस्सा के तौर पर सिर्फ 2,500 रुपये देने होंगे. बाकी 95% रकम केंद्र और राज्य सरकार ने सब्सिडी दी है. अनुसूचित जाति/जनजाति कैटेगरी के ग्राहक को 90% सब्सिडी दी गई है और उन्हें लाभार्थी हिस्सा के तौर पर सिर्फ 5,000 रुपये देने होंगे, जबकि सामान्य कैटेगरी के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को 80% सब्सिडी दी गई है और उन्हें लाभार्थी हिस्सा के तौर पर सिर्फ 10,000 रुपये देने होंगे.
* पंजीकरण के लिए राष्ट्रीय पोर्टल
स्मार्ट योजना के लाभार्थी बनने के लिए पात्र बिजली ग्राहकों के लिए राष्ट्रीय पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी है. पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना इस नेशनल पोर्टल के लिए https://consumer.pmsuryaghar.gov.in/consumer/#/login महावितरण के i – SMART पोर्टल के लिए उपलब्ध https://css.mahadiscom.in/UI/ROOFTOP/PVNewApplication.aspx लिंक का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
* सहभागिता के लिए आवश्यक मानक
बिजली ग्राहक के पास वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए और उसका कोई बिजली बिल बकाया नहीं होना चाहिए. इसके अलावा, बिजली ग्राहक ने पहले सोलर सिस्टम लगाने के लिए कोई सब्सिडी नहीं ली हो.





