किसी भी हालत में नहीं हटेगा स्टेशन

शहर की विधायक सुलभा खोडके का स्पष्ट कहना

* अमरावती वासियों की जनभावना के साथ मजबूती से
* मामला राजकमल रेलवे ब्रिज और मॉडल रेलवे स्टेशन का
अमरावती/ दि. 1- राजकमल रेलवे ब्रिज के अटके पडे काम और इसी दौरान आए मॉडल रेलवे स्टेशन की ट्रेनों की आवाजाही राजापेठ की ओर 550 मीटर खिसकाने के प्रस्ताव को लेकर शहरवासियों में संभ्रम की स्थिति पैदा हो गई. लोगों कों तरह- तरह की आशंका ने घेर लिया. ऐसे में शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके से अमरावती मंडल ने स्पष्ट बात की तो उन्होंने भी बहुत ही साफ- साफ कहा कि वे अमरावती वासियों की जनभावना के साथ मजबूती से खडी है. राजकमल रेलवे ब्रिज का नवनिर्माण उसी जगह होकर रहेगा. अमरावती मंडल से बातचीत में सुलभा खोडके ने बहुत स्पष्ट कहा कि उन्हें भी कई लोगों की फोन कॉल आयी है. अमरावती के लोग संभ्रम में आ गये हैं. विधायक सुलभा खोडके ने दावा किया कि रेलवे और लोक निर्माण विभाग में राजकमल ब्रिज के नवनिर्माण संबंधी कार्यवाही आगे बढी है. अतिशीघ्र डिजाइन और निविदा प्रक्रिया हो सकती है. अमरावती के लोगों को निश्चित रहने की सलाह देते हुए विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि मॉडल स्टेशन जहां है, वहां सेवा देते रहेगा. यात्रियों को लिए यही सुविधाजनक हैं.
अमरावती स्टेशन पर ट्रेनोें की आवाजाही को देखते हुए रेलवे ब्रिज तोडकर वहां सडक बना देने का एक प्रस्ताव सामने आया है. जबकि रेलवे के स्टॉपेज राजापेठ की तरफ 550 मीटर दूरी पर खिसकाने एवं मॉडल स्टेशन से अधिक जगह वहां उपलब्ध होने के दावे किए जा रहे हैं. इस बारे में व्यापक असंमजंस पैदा हो जाने से शहर के लोगों और रेल यात्रियों की दुविधा दूर करने के लिए अमरावती मंडल ने विधायक सुलभा खोडके से बात की तो वे इस मुद्दे पर बडी आक्रमक नजर आयी.
कायम रहेगा स्टेशन, हमेशा देता रहेगा सेवाएं
शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके ने स्पष्ट कर दिया कि मॉडल रेलवे स्टेशन कायम रहेगा. सुचारू रहेगा. हमेशा की तरह सेवा देता रहेगा. स्टेशन को राजापेठ की दिशा मेें आगे बढाए जाने का प्रस्ताव नामंजूर है. विधायक खोडके ने कहा कि अमरावती की जनता की भावना से वे सहमत है. उन्होंने यह भी कहा कि दो दिनों से उन्हें लगातार अमरावती के सामान्य लोगों के इस बारे में फोन कॉल आ रही है. लोग वस्तुस्थिति जानना चाहते हैं. विधायक सुलभा खोडके ने बताया कि रेलवे ब्रिज उसी जगह पर बनाया जायेगा. इस संबंध में रेलवे और लोकनिर्माण विभाग में बराबर कार्यवाही चल रही है. रेलवे ब्रिज नवनिर्माण का प्रस्ताव आगे बढाया जा चुका है. इस्टीमेट हो गया है. शीघ्र ही फंड आवंटित होकर कार्य प्रांरंभ होगा. सुलभा खोडके ने यह भी कहा कि नेहरू मैदान का डेवलपमेंट होना चाहिए. उसके लिए प्रयास होने चाहिए.

Back to top button