अमरावती की नई आयुक्त सौम्या शर्मा की कहानी है बेहद प्रेरणादायक
16 की उम्र में खो दी सुनने की 95 फीसद शक्ति

* पहले प्रयास में ही बनी थी यूपीएससी टॉपर
* समाज में बडा बदलाव लाने हेतु हैं कृत संकल्पित
अमरावती/18 – अमरावती महानगर पालिका की नई आयुक्त सौम्या शर्मा के संघर्ष और उनके आईएएस अफसर बनने की कहानी को बेहद प्रेरणादायक कहा जा सकता है. महज 16 साल की उम्र में 90 से 95 प्रतिशत सुनने की क्षमता खो देने के बावजूद सौम्या शर्मा ने हार नहीं मानी और अपने दम पर यूपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी करते हुए अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने यूपीपीएससी की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 9 वीं रैंक हासिल की थी. ऐसे में कहा जा सकता है कि, जहां कई लोग इच्छाशक्ति की कमी के चलते अपने सपनों को छोड़ देते हैं, वहीं सौम्या शर्मा ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से अपने सपनों को साकार कर दिखाते हुए महज 23 साल की उम्र में यूपीएससी में टॉप किया.
खास बात यह भी रही कि, आईएएस सौम्या शर्मा ने आईएएस प्रीलिम्स एग्जाम को केवल 4 महीने में ही क्रैक कर लिया था, इस एग्जाम में उन्होंने देशभर में 9 वीं रैंक हासिल की. उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद वर्ष 2017 में इस एग्जाम को देने का विचार बनाया और पहले ही अटेम्प्ट में आईएएस बनने का गौरव हासिल किया. सन 2017 बैच की आईएएस अधिकारी सौम्या की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी. उन्होंने सभी पेपरों में शानदार नंबर स्कोर किए थे. उन्होंने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है. अभी वह महाराष्ट्र कैडर में तैनात हैं.
सौम्या शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से ज्यादा, ट्विटर पर 18 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. विशेष उल्लेखनीय यह है कि, आईएएस अधिकारी के तौर पर सौम्या शर्मा समाज में एक बडा बदलाव लाने का दृष्टिकोन रखती है और उसके लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित भी है. अपनी इसी सोच को वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा करती है. जिसके चलते उन्हें अपना आदर्श मानते हुए फालो करनेवालों की संख्या अच्छी-खासी है.

* पति अर्चित चांडक है आईपीएस
– इस समय अकोला जिला पुलिस अधीक्षक के तौर पर तैनात
वर्ष 2017 की बैच से आईएएस अधिकारी रहनेवाली सौम्या शर्मा का परिचय आगे चलकर वर्ष 2018 की बैच के आईपीएस अधिकारी अर्चित चांडक के साथ हुआ था. जो आईआईटी दिल्ली से बीटेक के विद्यार्थी है. प्रशिक्षण के दौरान हुए इस परिचय के बाद सौम्या शर्मा व अर्चित चांडक ने जीवनसाथी बनने का निर्णय लिया था और दोनों विवाहबद्ध हुए थे. साथ ही दोनों को आगे चलकर महाराष्ट्र कैडर मिला था और दोनों की जोडी इस समय सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी पसंद की जाती है, तथा उनके लाखों फालोअर्स भी है. इस समय सौम्या शर्मा के पति व आईपीएस अधिकारी अर्चित चांडक अकोला में जिला पुलिस अधीक्षक के तौर पर तैनात है. वहीं अब तक नागपुर स्मार्ट सिटी प्रकल्प में सीईओ के तौर पर पदस्थ रहनेवाली आईएएस अधिकारी सौम्या शर्मा की अब अमरावती मनपा के आयुक्त के तौर पर नियुक्ति हुई है.





