दूसरे दिन भी जारी रही मनपा कर्मियों की हडताल

सातवे वेतन आयोग का बकाया एकमुश्त मिलने पर अडे मनपा कर्मी

* आधे-आधे भुगतान को लेकर निगमायुक्त का प्रस्ताव ठुकराया
* 1850 कर्मियों की हडताल से मनपा का कामकाज प्रभावित
अमरावती/दि.21 – सातवें वेतन आयोग के बकाए की दूसरी किश्त दीपावली से पहले एकमुश्त मिलने की मांग को लेकर मनपा कर्मचारी युनियन द्वारा शुरु की गई हडताल आज दूसरे दिन भी जारी रही और इस हडताल के तहत मनपा के 1850 कर्मचारी कामबंद आंदोलन में शामिल हुए. जिसके चलते मनपा का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ. हडताली कर्मचारियों द्वारा मनपा के मुख्य प्रवेशद्वार के समक्ष डेरा जमाकर रखा गया है और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की जा रही है.
मनपा कर्मचारी युनियन के महासचिव प्रल्हाद कोतवाल की अगुवाई में की जा रही इस हडताल के चलते आपात सेवा रहनेवाले अग्निशमन व स्वास्थ विभाग के लगभग 200 कर्मचारी काले फिते लगाकर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित है. वहीं अन्य महकमों के 1850 कर्मचारी प्रत्येक हडताल में शामिल होकर कामबंद आंदोलन में हिस्सा ले रहे है. जिसके चलते मनपा में कामकाज पूरी तरह से ठप है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा द्वारा अमरावती मनपा के सभी कर्मियों को सातवें वेतन आयोग के बकाए की दूसरी किश्त की आधी रकम दीपावली में देने व शेष रकम आगामी मार्च माह में देने का प्रस्ताव दिया गया था. जिसे अस्वीकार करते हुए मनपा कर्मियों ने कल बुधवार 20 अगस्त से बेमियादी कामबंद आंदोलन करना शुरु कर दिया और यह आंदोलन व हडताल आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रही. इसे लेकर मनपा कर्मचारी युनियन के महासचिव प्रल्हाद कोतवाल का कहना रहा कि, मनपा कर्मियों ने अपनी प्रलंबित मांगों के लिए अब तक कई बार आंदोलन किए और हर बार अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए हडताल पीछे लेने पर मजबूर किया. परंतु अब तक आश्वासनों की पूर्ती नहीं हुई है. ऐसे में अब मनपा कर्मचारी युनियन ने आरपार की लडाई कर निर्णय लिया है. जिसके चलते सातवें वेतन आयोग के बकाए की दूसरी किश्त दीपावली से पहले एकमुश्त मिलने तक यह कामबंद आंदोलन जारी रहेगा.

Back to top button