कुरैशी समाज संगठन की हडताल खत्म

डेप्युटी सीएम अजीत पवार की मध्यस्थता सफल

मुंबई /दि.6- कुरैशी समाज पारंपरिक तौर पर मांस विक्री के व्यापार से जुडा हुआ है और महाराष्ट्र की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है. जिसके चलते कुरैशी समाज के व्यापारियों सहित जानवरों की ढुलाई करनेवाले किसानों पर कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा, इस आशय का आश्वासन राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा दिया गया. जिसके बाद कुरैशी समाज ने मांस विक्री बंद रखते हुए शुरु की गई अपनी हडताल को पीछे लेने का निर्णय लिया.
डेप्युटी सीएम अजीत पवार की अध्यक्षता के तहत मंत्रालय स्थित उनके समिति कक्ष में कुरैशी समाज के विविध प्रश्नों को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक के दौरान ही डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ दूरध्वनी पर चर्चा करते हुए उन्हें कुरैशी समाज को जानवरों की ढुलाई करते समय पेश आनेवाली दिक्कतों के बारे में जानकारी दी. साथ ही जानवरों की ढुलाई करने से संबंधित कानून में संशोधन करने को लेकर कुरैशी समाज के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए निर्णय लेने का निवेदन किया. इसके साथ ही डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने यह भी कहा कि, कुरैशी समाज के व्यापारियों तथा जानवरों की ढुलाई करनेवाले किसानों की दिक्कतों को हल करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासशिल है और उन पर कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. अत: कुरैशी समाज ने अपनी हडताल को पीछे लेने चाहिए. जिस पर सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए कुरैशी समाज संगठन के प्रतिनिधियों ने अपनी हडताल को पीछे लेने की घोषणा की.
इस बैठक में विधायक सना मलिक व संजय खोडके, पूर्व मंत्री नवाब मलिक, पुलिस महासंचालक रश्मी शुक्ला, मुंबई के पुलिस आयुक्त देवेन भारती सहित फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्रीय मुस्लिम, मुंबई अमन समिति, अल कुरैश सामाजिक विकास मंडल, ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश संगठन व ऑल महाराष्ट्र जमीयतुल कुरैश संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Back to top button