चांदूर बाजार नाके पर प्रहारियों का चक्काजाम आंदोलन उग्र
बच्चू कडू की तबीयत बिगड़ने से तनावपूर्ण माहौल

* सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी
* मार्ग का आवागमन हुआ बाधित
* कई कार्यकर्ता अचलपुर पुलिस की हिरासत में
परतवाडा कार्यालय 12 जून –अमरावती जिले में प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा किए जा रहे आंदोलनों ने अब एक उग्र रूप ले लिया है. मोझरी में कई मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे बच्चू कडू के समर्थन में अचलपुर में प्रहारियों ने आंदोलन की कमान संभाली हुई है. चांदूर बाजार नाके पर आज सुबह 10 से 10:30 बजे तक चक्का जाम आंदोलन किया गया, जिससे इस मार्ग का आवागमन बाधित रहा.
इस दौरान आंदोलनकारियों ने मोझरी में चल रहे आंदोलन की आवाज बुलंद करते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलन की तीव्रता को देखते हुए अचलपुर पुलिस ने कई प्रहार कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
हिरासत में लिए गए प्रमुख प्रहार कार्यकर्ताओं में प्रवीण पाटील, अंकुश जवांजाल, जे. डी. वानखेडे, भास्कर मसूदकर, पंजाब बेदरकर, हनीफ शेख, परिमल हेडाऊ, बंटी ककरानिया, संजय टट्टे आदि शामिल हैं. इनके साथ सैकड़ों की संख्या में प्रहार कार्यकर्ता और समर्थक मौके पर उपस्थित थे.
* बच्चू की तबीयत बिगड़ने से बढ़ी चिंता
बताया जा रहा है कि अनशन पर बैठे पूर्व विधायक बच्चू कडू तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही है. डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, लेकिन आंदोलनकारी इसे सरकार की असंवेदनशीलता का प्रतीक मानते हुए अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर रहे हैं. इससे आंदोलन का भावनात्मक और मानवीय पक्ष और भी गंभीर हो गया है.
* अमरावती जिले में आंदोलन की लहर
सिर्फ अचलपुर ही नहीं, बल्कि अमरावती जिले के अन्य हिस्सों में भी प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा आंदोलन तेज कर दिया गया है. जगह-जगह पर आंदोलन, धरना, प्रदर्शन और चक्का जाम की घटनाएं देखने को मिल रही हैं.





