अध्ययन दौरा छात्रों के लिए प्रेरणा का नया सफर

दर्यापुर/दि.13 – सक्षम कार्यक्रम 2025-26 अंतर्गत आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्रों को उद्योग, व्यवसाय और उद्योजकता की जानकारी प्राप्त होने के उद्देश्य से अमरावती के एमआईडीसी के प्रसिद्ध उद्योग को शैक्षणिक भेंट आयोजित की गई थी. प्राचार्य मनोज देशमुख के मार्गदर्शन में प्रा. संजय बोचे, आशिष टोपले, क्रीडा शिक्षिका उमा बुंदेले, योगिनी इंगले व तायडे भाऊ ने सहभागिता दर्ज किया. इस अध्ययन दौरे से छात्रों का आत्मविश्वास दृढ हुआ.





