उपजिलाधिकारी होंगे चुनाव निर्णय अधिकारी

जिलाधिकारी संभालेंगे मुख्य चुनाव अधिकारी का कामकाज

* 14 अधिकारियों की होगी नियुक्ति
अमरावती /दि.20 – आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में उपजिलाधिकारी को चुनाव निर्णय अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसके अलावा जिलास्तर पर 14 अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. साथ ही तहसीलदारों को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया जाएगा. ऐसे में जिलाधिकारी आशीष येरेकर मुख्य चुनाव अधिकारी के तौर पर कामकाज संभालेंगे.
हर पंचायत समिति क्षेत्र व उस क्षेत्र की जिला परिषद निर्वाचन विभाग की चुनाव प्रक्रिया के लिए एक चुनाव निर्णय अधिकारी नियुक्त होगा. प्रत्येक चुनाव निर्णय अधिकारी के साथ एक आवश्यकतानुसार अधिक सहायक चुनाव अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे. इसके लिए प्राथमिकता से उपजिलाधिकारी संवर्ग के अधिकारियों को चुनाव निर्णय अधिकारी बनाया जाएगा. जिसमें जिलास्तर पर अधिकारियों की नियुक्तियों की हलचले शुरु हो चुकी है. यह आदेश राज्य चुनाव आयोग ने जारी किए है. जिला परिषद व पंचायत समिति की चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. अक्तूबर में आरक्षण कार्यक्रम घोषित होने के संकेत है. इस पृष्ठभूमि पर सरकार और चुनाव आयोग की ओर से तैयारियां शुरु हो चुकी है. शुक्रवार को चुनाव आयोग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि, जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी व अन्य संबंधित कामों के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

Back to top button