स्व. अण्णासाहेब कानफडे विद्यालय के खिलाडियों का सुयश
शालेय क्रीडा स्पर्धा में रखी सफलता की परंपरा कायम

मोर्शी/दि.22 – क्रीडा परिषद पुणे व व जिला क्रीडा अधिकारी अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में हर साल की तरह इस साल भी तहसील स्तरीय शासकीय क्रीडा स्पर्धा में स्व. अण्णासाहेब कानफडे विद्यालय के विद्यार्थियों ने सफलता की परंपरा कायम रखी है. 14 वर्ष आयु गुट में 200 मीटर की दौड स्पर्धा में नंदिनी माहुरे ने तथा उंची कूद में उजेब खान प्रथम तथा थाली फेक स्पर्धा में श्रावणी बोरवार ने द्बितीय व 400 मिटर दौड में अमरिन खान ने द्बितीय एवं लंबी कुद में उजेब खान ने द्बितीय स्थान प्राप्त किया है.
उसी प्रकार 17 वर्ष आयु गुट में सोनाली उईके ने 100 मीटर दौड स्पर्धा में द्बितीय और उची कूद में प्रथम क्रमांक वेदांत फंदे व भाला फेक में हर्षला पारसे तथा थाली फेक में प्रणीता धुर्वे ने द्बितीय स्थान प्राप्त किया है. 100 मीटर की दौड में आरूषी मेंढे, गुंजन माकोडे, श्रावणी आहाके ेने द्बितीय क्रमांक प्राप्त किया. इस सभी खिलाडियों को क्रीडा शिक्षक ठाकरे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. सभी खिलाडियों का मुख्यापिका गंगणे व विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामना दी.





