जानलेवा हमला प्रकरण का आरोपी गिरफ्तार

क्राईम ब्रांच की कार्रवाई

अमरावती/दि.15 – जानलेवा हमला प्रकरण के फरार आरोपी को क्राईम ब्रांच के दल ने रविवार 14 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम जेवड नगर निवासी आदेश उर्फ एअरटेल संतोष रघुवंशी (18) है.
जेवड नगर निवासी शुभम जनबंधु के घर पर 10 से 15 हमलावरों ने 1 दिसंबर की देर रात तीक्ष्ण हथियारों के साथ हमला कर दिया था. इस समय हमलावरों ने परिसर में काफी उत्पात मचाते हुए वाहनो की तोडफोड भी की थी. राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन आदेश घटनावाले दिन से फरार था. क्राईम ब्रांच के दल ने तकनीकी तरिके से तलाश कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button