स्वच्छता विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली का स्वर्णिम भारत टीम ने किया निषेध

शहर में फैली अस्वच्छता को किया उजागर

मोर्शी/दि.27 – मोर्शी नगर परिषद के स्वच्छता विभाग की लापरवाही स्वर्णिम भारत टीम ने जनता के सामने उजागर की है. शहर के सभी परिसर में फैली अस्वच्छता के बारे में जनता ने सूचित किए मुताबिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण दौरान शहर के विविध क्षेत्र में गंदगी का आलम दिखाई दिया. टूटे हुए ट्रैक्टर, सफाई का अभाव दिखा. नियमित सफाई नहीं होने से नागरिक त्रस्त हुए है. शहर में विविध स्थानों पर निरीक्षण दौरान स्वर्णिम भारत टीम के रमाकांत पाटील, रवि परतेती, फारुक शेरू शाह, आशु शाह, कांतिलाल सिरसाम, अनुराग कुमरे, अमन हुंडे उपस्थित थे. नगर परिषद के लापरवाह कार्यप्रणाली का स्वर्णिम भारत टीम ने निषेध व्यक्त किया. तथा नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शहर में स्वच्छता को प्राथमिकताव देने के लिए आवाज उठायी.

Back to top button